चोलापुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृषक हित मे चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि की 16 वी किस्त 28 फरवरी 2024 को जारी की जा चुकी है। लेकिन सबसे बड़ी विडंबना यह है कि यह निधि सभी कृषकों के खाते में नहीं पहुंच पाई है। यूनियन बैंक दानगंज शाखा से जुड़े किसानों के खाते में यह सम्मान निधि धीरे-धीरे आती है।
28 फरवरी को जारी हुई सम्मान निधि शाखा से जुड़े कितने किसानों के खाते में समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंची।
हैरानी की बात है मीडिया दिखता है कि सम्मान निधि किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जा रही है। लेकिन जिन किसानों के खाते में यह सम्मान निधि हमेशा आती है। उनमें से बहुत से किसान ऐसे हैं जिनके खाते में आज 29 फरवरी तक भी किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं पहुंची।
केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही इस सम्मान निधि में आखिर लापरवाही किसकी है। यूनियन बैंक दानगंज या सिस्टम की कोई लापरवाही जो भी हो इस मामले को महाप्रबंधक यूनियन बैंक आफ इंडिया को संज्ञान में लेकर कृषक हित में कदम उठाने चाहिए जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी की गई सम्मान निधि शाखा के सभी कृषकों के खाते में एक साथ पहुंचे।
प्रभुपाल चौहान
Leave a comment