नारायणपुर
03 जुलाई 2024/ नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत “सम्पूर्णता अभियान उत्सव” का आयोजन जिला स्तर पर 04 जुलाई 2024 को समय प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक ए.जी सिनेमा हॉल नारायणपुर एवं ओरछा मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल कियान्वयन हेतु पुलिस, स्वास्थ्य, क्षिक्षा, जनपद पंचायत, नगरपालिका, एननारलम, कृषि एवं महिला बाल विकास के अधिकारियो को कार्यों के निर्वहन का अलग अलग दायित्व सौंपा गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नारायणपुर श्री अभयजीत सिंह मंडावी को ब्लॉक स्तर पर एवं डॉक्टर टीआरकुंवर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा नोडल अधिकारी ब्लॉक स्तर श्री अभयजीत मंडावी को ब्लॉक मुख्यालय ओरछा में और नोडल अधिकारी जिला स्तर डॉक्टर टीआरकुंवर को एजी सिनेमा हॉल नारायणपुर में सुचारू रूप से संपन्न कराना निर्देशित किया गया है।
नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत “संपूर्णता अभियान” के तहत् जिला नारायणपुर के ग्राम पंचायत एवं ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिस हेतु तिथि एवं स्थान निर्धारित किया गया है। इसके अंतर्गत जनपद पंचायत ओरछा के ग्राम पंचायत कोहकामेटा में 06 जुलाई को, नेड़नार में 08, कस्तूरमेटा और ओरछा में 10 जुलाई को और जनपद पंचायत नारायणपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धोड़ाई में 12 जुलाई को, सोनपुर में 16, बेनूर में 20, एड़का में 23, छोटेडोंगर में 25, कोंगेरा में 30 जुलाई को और फरसगांव में 01 अगस्त, धनोरा में 03 अगस्त, बड़ेजम्महरी में 09 तथा रेमावंड में 15 अगस्त 2024 को शिविर का आयोजन किया जाएगा। नोडल अधिकारी तिथि एव स्थान में “संपूर्णता अभियान” के तहत् शिविर आयोजित कर प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील रहेगा।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment