छत्तीसगढ़
अभनपुर
दृष्टि का मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। यह चारों ओर के पदार्थों के प्रत्यक्ष ज्ञान का साधन ही नहीं है वरन् मनुष्य के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करती है।
इस उद्देश्य हेतु अक्तूबर के दूसरी गुरुवार को विश्व विज़न दिवस मनाया जाता है ।सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने १२/१०/२३ को शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर, रायपुर और भीमसेरिया आई हॉस्पिटल , विधान सभा रोड , रायपुर ने मिल कर 210 विद्यार्थियों + एवं कालेज के स्टाफ़ की मुफ़्त आँखों की जाँच करायी । भीमसेरिया ऑय हॉस्पिटल के डॉक्टर देव साहू , लक्ष्मी जैस्वाल और भानु राम साहू ने जाँच की । उन्होंने जाँच के साथ दवाइयाँ दीं और आँखो की रोशनी बचाने के लिए हिदायतें भी । भविष्य में क्या सावधानी रखनी चाहिये वह भी छात्रों को बताया । इस अवसर पर डॉक्टर पतराम साहू प्राचार्य शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर एवं नम्रता श्रीवास्तव रेड क्रॉस सोसाइटी की सदस्या और विभागाध्यक्षा गणित , डॉ दिव्या चतुर्वेदी रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रधान एवं विभागाध्यक्षा अंग्रेजी रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य डॉक्टर दीपा चतुर्वेदी व शिखा शिंदे भी उपस्थित थे । प्राचार्य ने आँखों को जीवन की अमूल्य निधि बताया। सुधा सोसाइटी फ़ाउंडेशन के चेयरमैन श्री गोपाल कृष्ण भटनागर ने बताया कि आज शहरो में प्रदूषण, कंप्यूटर और मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग व् अन्य कई कारणों से छात्रों की आँखों की रोशनी में कमी आ रही है, इस लिये आँखों के बचाव के लिए सोसाइटी बहुत मज़बूती के साथ खड़ी है । उन्होंने हॉस्पिटल और उनके सभी स्टाफ को इस समाज सेवा के कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया ।
( रायपुर ब्यूरो)
Leave a comment