बनखेड़ी, नर्मदापुरम मप्र।
खबर है नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी तहसील की जहां शासकीय अस्पताल में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मामला है शुक्रवार रात्रि लगभग 2:00 बजे का जब अचानक लाइट चली जाने से अस्पताल में अंधेरा पसर गया और भारी उमस के बीच मरीजों का हाल बेहाल हो गया, लगभग 2 घंटे तक अस्पताल में अंधेरा रहा। अस्पताल प्रबंधन के पास मौजूद जनरेटर में डीजल नहीं था जिस वजह से वह स्टार्ट नहीं हो पाया, स्टार्ट करने वाले व्यक्ति से जब पूछा गया कि जनरेटर में डीजल है कि नहीं तो उसने कहा कि जनरेटर में बहुत दिन से डीजल नहीं डाला गया है।इसी बीच एक डिलीवरी भी हुई जिसमें नर्स स्टाप को डिलीवरी के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ज्ञात होवे की वर्तमान में मच्छरों के प्रभाव के कारण इस समय टाइफाइड डेंगू जैसी बीमारियों का प्रकोप चल रहा है ऐसे में प्रबंधन की लापरवाही से मरीजों की जान भी जा सकती थी।
जनरेटर में डीजल तो रहता है यदि किसी वजह से नहीं था तो मैं अभी डलवाता हूं।
डॉ जे एस परिहार
बी एम ओ बनखेड़ी।
रिपोर्ट-रवि देजवार।
Leave a comment