टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन प्रमोद वर्मा,पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शस्त्र धारियो के बिरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम के मार्गदर्शन मे थाना कुडीला पुलिस द्वारा दिनांक 10/08/23 को मुखबिर सूचना पर आरोपी धर्मेन्द्र पिता आनन्दी विश्वकर्मा निवासी ग्राम चन्देरी, नरेश पिता घनश्याम तोमर निवासी ईशानगर जिला छतरपुर, एवं दिनेश (परिवर्तित नाम) को, आरोपी धर्मेन्द्र विश्वकर्मा के घर पर रैड कार्यवाही की गई। जो रैड कार्यवाही मे 315 बोर के तीन देशी कट्टा व तीन 315 बोर के जिन्दा कारतूस, एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं कट्टा बनाने के औजार से कट्टा बनाते हुये पाये जाने पर से आरोपीगण से उक्त कट्टा कारतूस व कट्टा बनाने के औजार जप्त कर आरोपियो के बिरूद्ध अपराध धारा 25 (1-AA), 25 / 27 आर्म्स एक्ट का कायम कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुडीला उनि. ब्रजेन्द्र सिंह घोषी, सउनि. शिवनारायण सिंह सिसौदिया, सउनि सन्तोष तिलगाम, प्रआर. 473 ऊदल सिंह, आर. 321 मोहन, आंर. 625 जितेन्द्र, आर. 159 देशराज, आर. 565 लक्ष्मण, आर. पुष्पेन्द्रु की सराहनीय भूमिका रही ।
रिपोर्ट- सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
Leave a comment