हरदा, मध्यप्रदेश
हरदा पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोविया के निर्देशन पर आगामी चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुये अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारो की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित दिये गये थे।
इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी हंडिया अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हंडिया उप निरीक्षक अनिल गुर्जर के निर्देशन मे दिनांक 4.9.2023 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए टी.व्ही.एस.अपाचे मोटरसाईकल जिसका नंबर एम पी 10 जेड ए 1733 से खातेगाँव से हरदा तरफ जा रहा है | उक्त मुखविर की सूचना विश्वसनीय होने से कबीट नाले इंदौर रोड हरदा के पास आरोपी के कब्जे से देशी पिस्टल 02 ,देशी कट्टे 04 व जिंदा कारतूस कुल 09 मय टी.व्ही.एस.अपाचे मोटरसाईकल जिसका नंबर एम पी 10 जेड ए 1733 के को जप्त किया गया बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
आरोपी का नाम रोबिनसिंह चावला पिता जगदीश सिंह चावला जाति सिकलीकर उम्र-22 साल निवासी-सिग्नुर थाना गोंगवा जिला खरगौन
जप्त मशरूका का विवरण-
1) देशी पिस्टल 02 ,देशी कट्टे 04 व जिंदा कारतूस कुल 09 मय
2) टी.व्ही.एस.अपाचे जिसका नंबर एम.पी.40 जेड.ए.733
3) किमती 168000 रू
उक्त उल्लेखनीय कार्य में, थाना प्रभारी अनिल गुर्जर थाना हंडिया उ.नि. सीताराम पटेल स.उ.नि. संदीप कुशवाह,सउनि नानकराम कुशवाह , प्र आर 368 दीपक जाट, प्रआर 494 भीम सिंह राजपूत, आर 86 नितेश कुशवाह सायबर सेल आर 305 कमलेश परिहार, आर मनोज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
रिपोर्ट तरूण सराफ
Leave a comment