10 हजार रूपये का इनामी अज्ञात आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी
शिवप्रसाद-अमरावती हत्याकांड का नोरोजाबाद थाने में मीडिया के समक्ष एसपी निवेदिता नायडू ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है।प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड को घुलघुली निवासी अनिल पिता स्व प्रेमलाल बैगा उम्र 27 वर्ष ने कारित किया है,जिसे गिरफ्तार कर सम्मानीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।सूत्रों की माने तो आरोपी अनिल बैगा ने मृतिका के साथ अवैध सम्बंध बनाने की फिराक में था,जब कामयाब नही हुआ तो मृतिका एवम उसके साथी दोनो को ही मौत के घाट उतार दिया।बताया जाता है कि पहले आरोपी ने मृत शिवप्रसाद पर हमला कर मौत की नींद सुला दिया।घटना को देख महिला अमरावती मौके से भागी और पास की झोपड़ी में छिप गई,बाद में आरोपी वहाँ भी पहुंच गया और महिला पर भी हमला कर मौत की नींद सुला दिया।आपराधिक प्रवत्ति का हत्यारा अनिल बैगा 6 बहन और दो भाई है,जिनमे दो बहनों का विवाह हो गया है,बाकी सभी फिलहाल अविवाहित है।क्रूर प्रवत्ति होने की वजह से आरोपी अनिल के अविवाहित भाई बहन घुलघुली स्थित अपने मकान में न रहकर अपने विवाहित बहनों के साथ रहते थे,ये अकेले ही मकान में रहता रहा है।घटना कारित के दौरान भी ये अकेला रहता था।पिता की अभी हाल में सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी,इस दौरान भी आरोपी अनिल वाहन चालक के साथ बहुत मारपीट किया था,जिसके बाद वाहन चालक करींब 15 से 20 दिन जबलपुर अस्पताल में एडमिट रहा है।कुल मिलाकर एक साथ दो हत्याओ का खुलासा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कर दिया है,इस जघन्य वारदात के खुलासे में एसपी निवेदिता नायडू ने 10 हजार का इनाम भी घोषित की थीं।पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में आरोपी अनिल के विरुद्ध अपराध क्रम 563/23 धारा 302,201 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
अर्ध नग्न हालत में मिली थी खेत मे लाश
विदित हो कि 13 दिसंबर को घुलघुली और नवसेमर के बीच शिवप्रसाद पिता मंगल बैगा उम्र 28 वर्ष एवम अमरावती पति धर्मपाल बैगा उम्र 42 वर्ष का अर्ध नग्न अवस्था मे शव मिला था,जिसके बाद से ही पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन में नोरोजबाद पुलिस क़ई संदेहियों से पूछताछ कर रही थी और मामले से जुड़े तथ्य जुटा रही थी।आपको बता दे मृतक एवम मृतिका 6 दिसंबर से ही लापता रहे है,करींब हफ्ते भर बाद यानी 13 दिसंबर को उनका शव ग्रामीणों की मदद से नवसेमर के करींब एक खेत मे मिला था।
पुलिस ने गंभीरता से की कार्यवाही
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा अंधी हत्या का तत्काल खुलासा करने एवं प्रकरण में संलिप्त आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विवेचना टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गये । पुलिस अधीक्षक उमरिया के कुशल निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक व एस.डी.ओ.पी. पाली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौरोजाबाद एवं उनकी टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु लगातार प्रयाश किये जा रहे थे इसी दौरान भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यो को आधार पर मृतिका का मोबाइल अनिल बैगा निवासी घुलघुली के पास होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर मामले के संदेही अनिल बैगा पिता स्व. प्रेमलाल बैगा उम्र 27 साल निवासी ग्राम घुलघुली थाना नौरोजाबाद से प्रकरण के संबंध मे बारीकी से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ की आरोपी मृतिका के साथ अनौतिक संबंध बनाना चाहता था जिसका मृतक एवं मृतिका द्वारा विरोध किया गया जिस पर आरोपी द्वारा पत्थर से सिर पर वार कर मृतक एवं मृतिका की हत्या की गई । आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
इनकी रही विशेष भूमिका
संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी नौरोजाबाद निरीक्षक अरूणा द्विवेदी, उनि. भूपेंद्र पंत, उनि. रसिया साकेत, उनि. एस.एन. प्रजापति, सउनि. दिनेश पाण्डेय, प्रआर. संदीप पटेल, आर. देवेंद्र ठाकुर, आर. दामोदर तिवारी, प्रआर. चालक अंजनी तिवारी, आर. अभिलाष शर्मा, आर. भीमसेन मार्को थाना नौरोजाबाद एवं सायबर सेल से प्रआर. राजेश सोंधिया, आर. संदीप सिंह का विशेष योगदान रहा है ।
रिपोर्ट- योगेश खंडेलवाल उमरिया
Leave a comment