टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम व एसडीओपी टीकमगढ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडागाँव उनि. नीतू खटीक के नेतृत्व खाना बड़गांव पुलिस द्वारा दिनांक 17.05.24 के रात्रि 04.00 बजे मुखबिर की सूचना पर से पेट्रोल पम्प के पास टीकमगढ सागर आम रोड पर संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार के गेट खोलकर अन्दर से चैक किया तो कार के अन्दर अवैध शराब कुल मात्रा 333 लीटर कुल कीमती 1,34,500/- रु. एवं एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्र. यू .पी. 13 टी 9983 जप्त कर अप.क्र.87/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला कायम किया जाकर आरोपी सत्तू, सत्येंद्र उर्फ सत्य प्रकाश पुत्र महेंद्र सिंह घोष उम्र 23 साल निवासी सैराई थाना दीगोड़ा को जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बड़ागांव उपनिरीक्षक नीतू खटीक, उपनिरीक्षक एनएल कौल,स.उपनिरीक्षक राहत खान, प्रधानआर.- 153 फूलचंद तिवारी, सादिक खान, राघवेंद्र लोधी, आर. अभिषेक यादव, मनोज दुबे, शुभम कौशिक , रामजी पटेल, अभय प्यासी, नितिन, आर. ड्राइवर राजवीर भदोरिया, म.आर. आस्था अवस्थी की मुख्य भूमिका रही।
रिपोर्ट -सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment