Policewala
Home Policewala अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध मैहर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
Policewala

अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध मैहर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

 

63 लीटर अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त

मैहर मध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी और उनकी टीम द्वारा तीन शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से 63लीटर अवैध शराब और घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किया है।

*घटना का विवरण आज दिनांक 27/4/25 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रामपथ गमन मार्ग सतना से मैहर की ओर मारुति ऑल्टो कार क्रमांक MP19CA4282 में तीन व्यक्ति अवैध शराब लिए मैहर की ओर आ रहे हैं पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना हुई । एवम रामपथ गमन मार्ग पर पेट्रोलिंग करते हुए उमरीपैला मोड़ के पास मारुति ऑल्टो कार क्रमांक MP19CA4282 मिली, जिसकी तलाशी लेने पर कार में से 45 ली. देशी प्लेन शराब एवम 18 ली. गोवा शराब बरामद हुई। जिसके संबंध में आरोपीगण के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।पुलिस के द्वारा उक्त शराब एवम घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त करते हुए आरोपी प्रिंस अहिरवार, अतुल पाण्डेय एवम सुखेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है और आरोपीगण के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपी _1. प्रिंस अहिरवार पिता शंकर अहिरवार उम्र 21 साल निवासी देवधरा तालाब के पास, मैहर 2. सुखेन्द्र मिश्रा उर्फ जित्तू पिता रामाश्रय मिश्रा उम्र 34 साल निवासी ग्राम मडई थाना नादन जिला मैहर, 3. अतुल पाण्डेय पिता रमेश पाण्डेय उम्र 23 साल निवासी पुरानी बस्ती मलियान टोला मैहर थाना कोतवाली जिला मैहर

जप्ती 63ली. अवैध शराब कीमती 31,500 रूपये एवम कार क्रमांक MP19CA4282

सराहनीय भूमिका – निरीक्षक अनिमेष द्वद्विवेदी, si अशोक सिंह सेंगर asi अनिल त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक ऋषभ छारी ,अनिल सिंह, राघवेंद्र सिंह आर. संजय तिवारी ,शिवम तिवारी ,साइबर सेल मैहर से आरक्षक सुशील द्विवेदी, संदीप सिंह परिहार

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लोगों की प्यास बुझाएंगे रोटरी रॉयल के प्याऊ –

शहर के 6 जगहो पर रोटरी क्लब ने किया प्याऊ का शुभारंभ-...

KABooK पैनल क्रमांक 108 एवं 10 पर दिल्ली के द्वारका में रायपुर पुलिस की रेड

01 अंतर्राज्यीय सहित कुल 06 सटोरिये गिरफ्तार KABooK पैनल क्रमांक 108 एवं...