बिक्री हेतु कब्जे में शराब रखने वाले 3 आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में।
आरोपियों के कब्जे से 65 पाव देशी प्लेश शराब किमती 5850 रू. किया गया जप्त।
02 पुरूष सहित एक महिला पर कार्यवाही की गई।
नाम आरोपी –
01. मेवालाल वर्मा पिता सावत लाल वर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी विनित पेट्रोल पंप के सामने मोपका, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
02. संतोष उर्फ अशोक यादव पिता डोंगरू यादव उम्र 70 वर्ष निवासी चांटीडीह सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
03. शशीबाई खटिक पति रूपनारायण खटिक उम्र 75 वर्ष निवासी चिंगराजपारा सब्जी मंडी रोड सुलभ के पास सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में श्रीमान् अति.पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल द्वारा जिले में अवैध शराब/गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना सरकंडा एवं पुलिस सहायता केन्द्र मोपका द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने उप निरी. संजीव ठाकुर के हमराह में टीम तैयार कर पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 08.01.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि विनित पेट्रोल पंप के सामने मोपका में मेवालाल वर्मा नामक व्यक्ति अवैश रूप से अपने घर में शराब बिक्री कर रहा है, इसी प्रकार सब्जी मंडी चांटीडीह सरकण्डा मंे संतोष यादव एवं महिला शशी बाई खटिक अवैध शराब बिक्री कर रहे हैं, उक्त सूचना तस्दीक हेतु अलग-अलग टीम तैयार कर मोपका में मेवालाल वर्मा के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब किमती 3150 रू, एवं चांटीडीह सरकण्डा में शशी बाई खटिक के कब्जे 15 पाव देशी प्लेन शराब किमती 1350रू एवं आरोपी संतोष उर्फ अशोक यादव के कब्जे से 15 पाव देशी प्लेन शराब किमती 1350रू. बरामद कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही किया गया है।
जिला ब्यूरो शंकर अधीजा
क्राइम ब्यूरो राजा जक्यानी
Leave a comment