बनखेड़ी, नर्मदापुरम मप्र।
बनखेड़ी।जिले में अवैध शराब विक्रय के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शुक्रवार को तहसील के कजियाखेड़ी व वाचावानी गाँव की महिलाओं ने थाने व तहसील पहुंचकर अवैध शराब विक्रय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर गांव में अवैध शराब का विक्रय करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
दरअसल, तहसील के सैकड़ो गाँवो में अवैध और मिलावटी शराब का सेवन करने से नौजवान लड़कों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा शराब के नशे में लोग महिलाओं के साथ अभद्रता ओर मारपीट करते हैं। कई घर बर्वाद हो चुके हैं, वही छोटे छोटे बच्चे शराब पीने के आदि होते जा रहें हैं, जिससे उनके माता पिता भविष्य कों अँधेरे में जाते देख चिंतित हो रहें हैं।इसके विरोध में आज महिलाएं एकजुट होकर पैदल चलती हुई थाने पहुंची।
उन्होंने एस आई मनमोहन ठाकुर कों ज्ञापन सौपते हुए अवैध शराब विक्रेताओं पर कठोर कार्यवाही क़र शराब विक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की मांग की।
ज्ञापन के दौरान सैकड़ो महिलाओ ने तहसील में अधिकारी के न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसील गेट पर बैठ क़र नारेवाजी की, एवं लगभग एक घंटे तक किसी को अंदर बाहर नहीं जाने दिया,।
महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही अवैध शराब बेचने वालों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वह सड़क पर आकर आंदोलन करेंगी।
रिपोर्ट-रवि देजवार।
Leave a comment