कटनी मध्य प्रदेश
थाना ढीमरखेड़ा
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नशे पर अंकुश लगाने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व एसडीओपी अखिलेश गौर के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में दिनांक 06.11.23 को 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत 347 पाव अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 62 लीटर 460 मि.ली. शराब के साथ एक व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की गई है । घटना का सक्षिप्त विवरण . थाना ढीमरखेडा में दिनांक 06.11.23 को जारेय मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम खमरवानी का शिवकुमार यादव पिता जगदीश प्रसाद यादव उम्र 33 साल निवासी ग्राम खमरवानी थाना कुण्डम जिला जबलपुर लंबे समय अवैध शराब विक्रय कर रहा है जो मुख़ास -मझंगवा रोड किनारे झाड़िओ में कागज के कार्टून में भरी अवैध शराब छिपाकर खड़ा है और बिक्री के लिए ग्राहक का इन्तजार कर रहा है । उक्त सूचना पर रेड कार्यवाही कर ग्राम मझगंवा व मुखास के बीच घाटी के नीचे रोड किनाने झाडियों से आरोपी शिवकुमार के कब्जे से झाड़िओ में छिपाकर रखी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपी शिवकुमार यादव के विरूद्ध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका ….. थाना प्रभारी ढीमरखेडा मो . शाहिद के निर्देशन में .. सउनि जयचंद उईके , प्र.आर संदेश परतेती प्र.आर. अतुल शर्मा आर 608 पंकज सिंह , आर जयंत कोरी आर . जागेश्वर कुंजाम की आरोपी को गिरफतार करने में विशेष योगदान रहा
जिला
रिपोर्टर- जितेंद्र मिश्रा
Leave a comment