पन्ना मध्यप्रदेश
पन्ना मे अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन से आम जनता काफी परेशान है। मीडिया द्वारा लगातार समाचार लगाने के बाद भी प्रशासन आँख मूंद कर बैठा हुआ है।
इसी कड़ी मे पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील में हो रहे अवैध रेत खनन एवं परिवहन को बंद कराने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार अजयगढ़ को लोगो ने ज्ञापन सौपा।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि अजयगढ़ के ग्राम बीरा,रामनई,भानपुर,जिगनी एवं चंदौरा में मेसर्श यूरेका माइंस एंड मिनरल्स भोपाल द्वारा शासकीय गौचर भूमि एवं किसानों की निजी भूमि पर जबरन अवैध रेत खनन किया जाता है, एवं किसानों को बाहरी गुंडा प्रवृत्ति के लोगो द्वारा डराया धमकाया जाता है। जिससे क्षेत्र के लोग एवं गरीब मजदूर किसान भयभीत है।
उक्त ग्रामों में किसानों की भूमि पर एक सैकड़ा से अधिक एलएनटी मशीनें लगा कर किसानों के खेतों को रेत कंपनी द्वारा खनन कर तालाबों में तब्दील कर दिया गया है। जिससे पशु हानि एवं लोगो को जनहानि की समस्या सता रही रही।
रेत कंपनी के द्वारा बीरा-चंदला मार्ग एवं अजयगढ़-पन्ना मार्ग के बीच सड़क में अवैध रूप से चेकपोस्ट लगा कर वाहनों की जांच की जाती है जिससे सड़क हादसा होने की भी आशंका बनी रहती है। उक्त चेकपोस्टों में बाहरी पंजाब, हरियाणा एवं भिंड मुरैना तरफ के अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को रखा गया है जिससे वाहन चालकों के साथ रात में गुंडा गर्दी करते है।।
रिपोर्ट-आशिक खान
Leave a comment