जिला सतना मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरी. शैलेन्द्र पटेल व्दारा गठित टीम थाना सिंहपुर द्वारा पुलिस कार्यवाही
घटना का विवरण – दिनाँक 26.04.23 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रैगाँव का ऋतिक गुप्ता पिता राजू गुप्ता निपनिया मोड के पास बगीचा रैगाँव मे एक प्लस्टिक की बोरी में अवैध नशीली कफ सिरप रखकर बिक्री के प्रयोजन से घूम रहा है मुखविर के बतायेनुसार निपनिया रैगाँव मोड के पास बगीचा पहुंचे जहा रैगांव का ऋतिक गुप्ता जो अपने हाथ मे प्लस्टिक की कत्थाई रंग बोरी लिया हुआ था पुलिस को देखकर भागने का प्रयाश करने लगा जिसे हमराही स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर मौके पर पकडा गया व नाम पता पूछा गया जो अपना नाम ऋतिक गुप्ता पिता राजू गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी रैगाँव थाना सिहपुर का होना बताया , संदेही ऋतिक गुप्ता संदेही ऋतिक गुप्ता के कब्जे के बोरी को खुलवाकर देखा गया, तो बोरी के अंदर नशीली कफ सिरप जैसी वस्तु बरामद हुई तलासी में मिली 25 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरप बरामद हुई । उक्त बरामद ONEREX नशीली कफ सिरप की प्रत्येक शीशी 100-100 ml की, प्रत्येक शीशी 150/- रुपये की कुल कीमती 3750/- रुपये की होना पायी गयी । उक्त बरामद नशीली कफ सिरप की प्रत्येक शीशी का बैच नम्बर ONCS 1927 होने से, परीक्षण हेतु रेंडम पध्दति से दो शीशी शीलबद निकाली गयी । उक्त बरामद कुल 25 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त प्रत्येक 150/- रुपये की कुल कीमती 3750/- रुपये, का मुताबिक जब्ती पत्रक के दिनाँक 26.04.23 के 19.15 बजे जब्त कर कब्जे पुलिस लिया। उक्त आरोपी ऋतिक गुप्ता पिता राजू गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी रैगाँव थाना सिहपुर जिला सतना (म.प्र.) के विरूद्ध धारा 8बी,21, 22 NDPS Act 5 / 13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तारी का कारण बताया जाकर विधिवत दिनांक 26.04.23 के 19.25 बजे गिरफ्तार किया गया। वापसी पर प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम*श– (1). ऋतिक गुप्ता पिता राजू गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी रैगाँव थाना सिहपुर जिला सतना(म.प्र.)
जप्ती मात्रा – 25 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त प्रत्येक शीशी 150/- रुपये की कुल कीमती 3750/- रूपये
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप निरी. शैलेन्द्र पटेल , चौकी प्रभारी उप निरी. देव्नद्र झारिया,सउनि दीपक कुमार,आर.कमलेश प्रजापति,आर.लोकेश परमार,आर. ।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment