Policewala
Home Policewala अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
Policewala

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

इंदौर मध्य प्रदेश

102 ग्राम MD drugs ,चरस 1 किलो 46 ग्राम , 3 किलो 882 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर धराएं।

लगातार कार्यवाही कर दो अलग अलग प्रकरणों में कुल 02 आरोपी गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे से लगभग 102 ग्राम MD Drugs, 1 किलो 46 ग्राम चरस 3 किलो 882 ग्राम गांजा , (कुल मशरूका अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 12 लाख रू) जप्त।

आरोपी अवैध मादक पदार्थ दूसरे जिले राज्य से लाकर करते थे इंदौर शहर,धार ,देवास के आसपास के क्षेत्रों में तस्करी।

आदतन आरोपी मोहसिन के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध है, करीब आधा दर्जन गंभीर अपराध।

आरोपी मोहसिन , शाहबाज थाना अपराध शाखा के NDPS एक्ट प्रकरण में पहले से चल रहे थे फरार।

आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में पुलिस रिमांड प्राप्त कर की जाएगी पूछताछ।

प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर इनके नेटवर्क को नेस्तनाबूत करने के सख़्त निर्देश माननीय मुख्यमंत्री ,मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये गए हैं। इसी तारतम्य में इंदौर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार अवैध नशे पर कड़ा प्रहार कर रही है।

इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी इंदौर शहर अलग अलग स्थानों करते मुखबिर की सूचना मिली की अपराध शाखा के अपराध मैं फरार आरोपी मोहसिन और शाहबाज निवासी धारा के उर्स में अजमेर राजस्थान गए है । मुखबिर की खबर से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवा कर तत्काल अजमेर राजस्थान पहुंचे जहां होटल के पास पुलिस फोर्स को देख कर 2 लड़के तेज गति से भागते दिखे जिन्हे पुलिस के द्वारा पीछा करते दोनो संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा l

आरोपियों का नाम,पता पूछने पर अपना नाम
(1).मोहसिन पिता इकबाल मंसूरी निवासी बस स्टेंड के पीछे धार 2. शाहबाज पिता शहजाद निवासी श्री नगर कॉलोनी कुम्हार गड्ढा धार (म.प्र.) बताया
{आदतन आरोपी मोहसिन के विरुद्ध जिला धार में मारपीट, लड़ाई झगड़े,मारपीट जान से मारने की धमकी पहले से है 6 गंभीर अपराध पंजीबद्ध है आरोपी थाना अपराध शाखा जिला इंदौर के 140/24 NDPS एक्ट के अपराध में पहले से फरार चल रहा है आरोपी शाहबाज निवासी धार के खिलाफ भी जिला धार में अपराध पंजीबद्ध है आरोपी अपराध शाखा के 07/25 NDPS एक्ट के अपराध मैं फरार चल रहा था। आरोपी पूर्व में पीओ पी का काम करता था उसके बाद तस्करी करने लगा ।}

उक्त आरोपियों की नियमानुसार तलाशी लेते उनके पास अवैध मादक पदार्थ MD लगभग कुल वजन 102 ग्राम , 1 किलो 46 ग्राम चरस ,3 किलो 882 ग्राम गांजा होना पाया गया जिसके संबंध में प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि दूसरे जिलों से लाकर इंदौर शहर में अधिक दामों पर बेचने कबूला, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

उक्त दोनों प्रकरणों में दो आरोपियों के कब्जे से लगभग 102 ग्राम MD Drugs, 01किलो 46 ग्राम चरस , 3 किलो 882 ग्राम गांजा 02 मोबाइल जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध 140/24, 07/25 धारा 8/22 एवं 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गोपालपुर प्रभारी प्राचार्य को हटाया गया

खबर का असर कटनी मध्य प्रदेश ढीमरखेड़ा। ज्ञात है कि तहसील क्षेत्र...

जबलपुर में बाल संप्रेषण गृह से 8 नाबालिग फरार

चौकीदार को ताला मारकर मोबाइल-चाबी छीनी; एक के पिता ने भागने में...

आपने यह कहावत सुनी होगी कि भूखे पेट न होय भजन गोपाला

आपने यह कहावत सुनी होगी कि भूखे पेट न होय भजन गोपाला,...