इंदौर मध्यप्रदेश
आरोपियों के कब्जे से 38 ग्राम ब्राउन शुगर (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 03 लाख 80 हजार रुपए) जप्त ।
आरोपियों ने इंदौर शहर सहित आसपास के क्षेत्र में ब्राउन शुगर की तस्करी करना स्वीकारा।
आदतन आरोपियों के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध है कई अपराध।
इंदौर – इंदौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के अनुक्रम में क्राईम ब्राँच को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि शुभम नाम का व्यक्ति अपने साथियों के साथ एस.आर ग्रीन लवकुश चौराहे से चन्द्रगुप्त चौराहे तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर ब्राउन शुगर को विक्रय करने के लिये ग्राहको की तलाश में आने वाले है ।उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा कार्यवाही में आरोपी (1) शुभम सिंह राजपूत निवासी इन्दौर (2) विक्की निमजे निवासी इन्दौर (3) रोहित कहार निवासी इन्दौर (4)हिमांशु परेता निवासी इन्दौर,को घेराबंदी कर पकडा व नियमनुसार विधिवत तलाशी लेते आरोपियों के पास से 38 ग्राम ब्राउन शुगर मिली ।
आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) लगभग कुल 38 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 03 लाख 80 हजार रुपए) जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा इन्दौर पर अपराध धारा 8/21,8/29 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त चारो आरोपियों की पुलिस रिमांड लेकर आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट संजय वर्मा
Leave a comment