Policewala
Home Policewala अवैध मदिरा के सात न्यायालयीन प्रकरण जप्त
Policewala

अवैध मदिरा के सात न्यायालयीन प्रकरण जप्त

उमरिया

सहायक आबकारी आयुक्त कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन में जिला उमरिया में अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रह व परिवहन पर रोक हेतु कार्यवाही की गई। कार्यवाही दौरान वृत्त उमरिया में मीना बैगा, महरोई के कब्जे से 6 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त किया गया। दुर्गा वर्मन, बिजरी के कब्जे से 15 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया। संजू, खैरा के कब्जे से 30 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया। कौशल्या बाई, खैरा के कब्जे से 4 डिब्बों में 60 किलों महुआ लाहन जब्त किया। ज्वालामुखी महरोइ घाट के नज़दीक से 12 मटकों में 240 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया।इसी तरह वृत मानपुर मे मुन्नी जयसवाल, बचहा के कब्जे से 150 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया। कल्लू जयसवाल, बचहा के कब्जे से 210 किलो महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया। जिले की कुल कार्यवही दौरान आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकरी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत कार्यवाही कर कुल 705 किलो महुआ लाहन व 06 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर 07 न्यायालीन प्रकरण पंजीबद्ध किया। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 71,400 हैं । कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक दिनकर सिंह तिवारी, पिंकी हिंदुजा के नेतृत्व में की गई। साथ ही आबकारी आरक्षक कविता सिंह, अंजली गौतम, राजपति प्रजापति, विद्या सिंह, रीतिका साहू व इंद्रभान सिंह कार्यवाही में सम्मिलित रहे।

रिपोर्ट योगेश खंडेलवाल उमरिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...