Policewala
Home Policewala अवैध फायर आर्म्स तस्कर क्राइम ब्रांच इंदौर कार्यवाही में धराया ।
Policewala

अवैध फायर आर्म्स तस्कर क्राइम ब्रांच इंदौर कार्यवाही में धराया ।

इंदौर मध्य प्रदेश

आरोपी के कब्जे से 05 अवैध फायर आर्म्स (पिस्टल) एवं 01 दोपहिया वाहन जप्त।

आरोपी, मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों में अवैध फायर आर्म्स पिस्टल हथियार की करता था सफलाई।

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच ब थाना आजाद नगर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आजाद नगर क्षेत्र में तीन इमली ब्रिज के नीचे मोटर सायकल हीरो सीडी डिलक्स पर एक व्यक्ति फायर आर्म्स सप्लाई करने के लिए घूम रहा है मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना आजाद नगर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम (1) प्रकाश पिता आरसिया निंगवाले चापड़िया मोहल्ला मेनी माता रोड पलसूद (बड़वानी) का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेते 05 पिस्टल मिलीं, जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया। आरोपी से पुछताज करते आरोपी प्रकाश द्वारा अवैध पिस्टल बड़वानी से लाना बताया, आरोपी द्वारा अभी तक एक दर्जन से अधिक अवैध हथियार मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों मैं खपाना स्वीकार किया l

आरोपी प्रकाश के कब्जे से 05 अवैध फायर आर्म्स मय मैगजीन के जप्त कर थाना आजाद नगर में अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

रिपोर्टर- अनिल भंडारी

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...