Policewala
Home Policewala अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी व अवैध शराब के साथ दो आरोपी को सिविल लाईन पुलिस ने किया गिरफ्तार
Policewala

अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी व अवैध शराब के साथ दो आरोपी को सिविल लाईन पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरदा,मध्यप्रदेश

पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोविया के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अर्चना शर्मा के निर्देशन मे आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए थाना सिविल लाईन हरदा पुलिस के द्वारा अवैध अग्नेय शस्त्र व अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही।

विस्तार से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सिविल लाईन हरदा संतोष सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक 12.10.2023 को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मानपुरा मे पुलिया के पास गहरे नीले रंग की टी-शर्ट एवं लाल काले रंग की लोवर पहने हुये खडा है जो पिस्टल दिखाकर लोगो को डरा धमका रहा है जो सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मानपुरा पुलिया के पास पहुचकर मुखबिर के बताये अनुसार एक व्यक्ति मानपुरा मे पुलिया के पास गहरे नीले रंग की टी-शर्ट एवं लाल काले रंग की लोवर पहने खडा था और अपने दाहिने हाथ मे एक देशी पिस्टल को लेकर हवा मे लहरा रहा था जो पुलिस को देखकर अपने दाहिने हाथ मे लिये देशी पिस्टल को बगल मे लोवर मे खोंसकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पुछा गया जो पुछने पर अपना नाम शाबिर खान पिता युसूफ खान उम्र 27. साल निवासी मानपुरा का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास 1 देशी पिस्टल एवं 2 जिंदा कारतूस रखे मिले जो आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर हमराह थाना लाकर अपराध कमांक 407 /23 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना सिविल लाईन से निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उप निरीक्षक प्रकाश सोलंकी, प्रधान आरक्षक 26 ब्रजेश साहू, प्रधान आर. 24 कुलदीप भदौरिया, प्रधान आर. 33 नवीन चौधरी, आर. 206 उमेश पवार,आर. 342 सुमरे,आर. 237 राहुल वर्मा, आर. 36 सुनील शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

02- इसी तारतम्य में दिनांक 12.10.23 को हमराह स्टाफ के कस्बा भ्रमण के दौरान मानकर हास्पिटल के पास मुखविर सूचना प्राप्त एक सफेद रंग की टेरिनो निशान फोरव्हीलर जिसका नंबर एम 09 सीएन 8205 से एक व्यक्ति नाहलखेडा तरफ से अवैध शराब लेकर हरदा तरफ आने वाला है। जो मुखिबर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ नाहलखेडा रोड की तरफ रवाना होकर खेडी महमूदा बाद के आगे नाहलखेडा रोड पर भैरो बाबा मंदिर के पास पहुचकर नाकाबंदी कर संदेही का आने का इंतजार किया जो करीब 4 घण्टे के बाद नाहलखेडा तरफ से एक चारपहिया वाहन आता दिखाई दिखा जिसे रोकने का प्रयास किया किया जो भागने की कोशिश किया जिसे नाकबंदी कर पकडा मुखबिर द्वारा बताये रजिस्ट्रेशन नंबर की एक सफेद रंग की टेरिनो निशान फोरव्हीलर कार जिसका नंबर एम.पी. 09 सी.एन. 8205 था उक्त कार के चालक का नाम पता पूछा जिसने अपना नाम धर्मेन्द्र विश्नोई पिता गोकुल प्रसाद विश्नोई उम्र 43 साल निवासी हाल -गौर कालोनी हरदा स्थाई घोडीघाट रोड खातेगांव देवास का होना बताया। वाहन की तलाशी लेने कार मे सफेद रंग के 03 थेलो मे 04 पेटी देशी मदिर भाराब कुल 36 लीटर किमती 3,000/- रूपये की शराब तथा एक सफेद रंग की टेरिनो निशान कार कीमती 4,00,000/- रूपये की कुल मशरूका 4,43,000/- रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 405/23 धारा 34-ए आबकारी एक्ट का कायम किया गया।

03- दिनांक 12.10.23 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो नीले सफेद रंग की हाफ टीशर्ट ,सफेद रंग की जीन्स पेन्ट पहने है ,सांवले रंग का है मुंह पर सफेद रंग का गमछा बांधे है एक काल रंग की प्लेटिना मोटर सायकल से एक सफेद रंग की प्लास्टिक की मटमैली बोरी में अवैध शराब लेकर खेडी मेहमूदा बाद वाले रास्ते से जाने वाला है मुखबिर की सूचना पर खेडी मेहमूदाबाद के पहले जोड पर पहुचे जो कुछ देर बाद कचरा घर तरफ से एक व्यक्ति मुखबिर बताये हुलिये कां मोटर सायकल से आता दिखा जिसे हमराह स्टाफ व साक्षी की मदद से घेराबंदी कर पकडा ,जिसके पास प्लेटिना मोटर सायकल पर आगे एक प्लास्टिक की सफेद मटैमैली बोरी मिली जिसमे एक पेटी अवैध देशी मंदिर 50 क्वाटर कुल कीमती 9000/- रूपये उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल मांझी पिता शंकर मांझी उम्र 25 साल निवासी-ग्राम कायागांव थाना सिविल लाईन हरदा का होना बताया ।आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 406/23 धारा 34-ए आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। अवैध शराब जप्ती के दोनो प्रकरणों मे निरी संतोष सिंह चौहान, उनि रिपुदमन सिंह राजपूत,आर. 75 प्रदीप मालवीय,आर. 2347 राहुल वर्मा,सैनिक सूरज पासी, संतोष ओझा एवं विकास की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रिपोर्ट- तरुण सराफ

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...

सिग्नल तोड़ने पर SP की गाड़ी का कटा चालान

बिलासपुर कहते हैं कानून सभी के लिए एक है, आज बिलासपुर पुलिस...

नाबालिग बालक के साथ बलात्कार के आरोपी को उसके शेष जीवन काल की सज़ा से किया गया दंडित

चंदेरी अपर सत्र न्यायालय में आज दिनांक 09-11- 2024 को विशेष न्यायाधीश...