इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर- सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान हेतु इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का संचालन किया जा रहा है। जिसमे पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री जगदीश डावर के दिशा निर्देशन में वरिष्ठजनों की प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए प्रत्येक बुधवार को काउंसलिंग कर, बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 23.08.23 को सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत की काउंसलर टीम के डॉक्टर आर डी यादव, पुरुषोत्तम यादव, रमेश शर्मा, वी.डी. कुशगोतिया, सन्नी मोदी की टीम को 3 प्रकरणों के निराकरण में सफलता मिली।
आज प्राप्त होने वाले महत्वपूर्ण प्रकरणों में, खातीवाला टैंक में निर्मित एक बिल्डिंग में रहने वाले 14 फ्लैट के वृद्धजनों के द्वारा मल्टी में रहने वाले तीन व्यक्तियों के विरुद्ध अवैध कब्जे की शिकायत की गई थी। सीनियर सिटीजन की शिकायत के अनुसार पूरे पीड़ित परिवार इकट्ठे होकर आज पुलिस पंचायत कार्यालय में एक साथ पहुंचे, जिस पर पीड़ित परिवारों की गुहार को बड़ी गंभीरता से टीम के द्वारा लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही में आज एक अवैध कब्जाधारी उपस्थित हुआ था, उसने काउंसलिंग के पश्चात टीम को आज वचन दिया कि उसके द्वारा किया हुआ अवैध कब्जा शीघ्र हटा लिया जाएगा। रहवासियों को टीम के द्वारा यह भी सलाह दी गई थी, अवैध कब्जे की शिकायत वे संबंधित विभाग को भी करें। आगामी सप्ताह में शेष रहे दो कब्जा कर्ताओं को भी बुलवाया गया है।
एक अन्य प्रकरण में परदेशीपुरा में रहने वाली 82 वर्षीय पीड़ित महिला के मकान में वर्षों से रहने वाले किराएदार के द्वारा किराया नहीं दिया जा रहा था। टीम द्वारा किराएदार को बुलाकर समझाया गया और समझाईश के बाद
किराएदार द्वारा मकान 20 सितंबर तक खाली करने और शेष किराया भी देगा लिखित आश्वासन दिया गया हैं।
इसी तरह अनूप नगर में रहने वाली 82 वर्षीय वृद्ध महिला ने शिकायत की थी कि, उनके बहू बेटों के द्वारा भरण पोषण नहीं किया जा रहा एवं इलाज भी नहीं कराया जा रहा हैं । बहू बेटों को काउंसलिंग टीम ने उचित समझाइश दी , जिसके बाद बहू बेटों द्वारा माताजी को भरण पोषण देने एवं उनका इलाज कराने और ध्यान रखने का वचन दिया गया।
इंदौर पुलिस के सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत, लगातार हर संभव प्रयास कर, बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही है। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment