इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपियों ने सूने फ्लेट में खिड़किया तोड़कर करी थी चोरी।
बदमाशों से चोरी किया हुआ आईफोन एवं गहने व सिक्के बरामद ।
इन्दौर – पुलिस थाना बाणगंगा पर दिनांक 20/03/2023 को फरियादिया कल्पना पिल्लई उम्र 53 वर्ष निवासी गुलाबी बिल्डिंग फ्लैट न. 04 अरविन्दो अस्पताल कैम्पस इंदौर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि वह दिनांक 18.03.2023 को घर से बाहर गई थी तो दिनांक 20.03.2023 को घर वापस आई तो देखा कि उसके फ्लेट की खिड़की को तोड़कर कोई अज्ञात बदमाश घर में से आईफोन, चार्जर, सोने का नेकलेस, चांदी की पायजेब, 20,000 रुपये नगदी चोरी कर ले गया । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना बाणगंगा पर अपराध धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
शहर में चोरी नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाये जाने एवं बदमाशों की धर-पकड़ हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर एवं अति. पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया द्वारा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त इन्दौर (ज़ोन-03) धर्मेन्द्र भदौरिया एवं अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर धैर्यशील येवले के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
थाना बाणगंगा पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल पर बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटैज चैक किये गये जिसमें दिनांक 18 एवं 19 मार्च की रात्रि मे करीब 01.30 बजे दो संदिग्ध लडके उक्त बिल्डिंग मे प्रवेश करते दिखे। उक्त रिकार्डिंग के आधार पर आसपास पूछताछ करने पर बिल्डिंग में प्रवेश कर रहे दोनो लड़को की पहचान अमन हिंगे और विशाल बारिया के रुप में हुई । उक्त दोनों सदिग्धों में बारे में जानकारी निकालने पर ज्ञात हुआ कि दोनो कुछ दिनों से बहुत पैसे खर्च कर रहे है । आसूचना के आधार पर बदमाश अमन हिंगे निवासी भौंरासला इंदौर एवं विशाल बारिया निवासी भौरासला इंदौर को भौरासला ग्राउण्ड से पकडा गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से चोरी किया हुआ एमआई कम्पनी का पावर बैंक, आईफोन मोबाईल, गहने एवं सिक्के बरामद किये गये । बदमाशों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर चोरी की अन्य मश्ररुका और अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी एवं उनकी टीम के उनि राहुल काले, प्र.आर. राजीव यादव, आर.रविन्द्र रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment