Policewala
Home Policewala अमेरिका में मनेगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न – गूंजेगा “जय श्रीराम”
Policewala

अमेरिका में मनेगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न – गूंजेगा “जय श्रीराम”

अंतरराष्ट्रीय ब्यूरो
वाशिंगटन

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि सात समंदर पार विदेशों में भी मनाया जाएगा। अमेरिका में भी इस प्राण प्रतिष्ठा को भव्य जश्न के रूप में मनाने की योजना बनाई जा रही है। 7 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में वहाँ के 1100 मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया जाएगा। 

 

 

अमेरिका के मंदिरों में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर सप्ताह भर चलने वाले समारोह की तैयारी ज़ोर-ज़ोर से की जा रही है। इस अवसर पर इन मंदिरों का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला अधिकारी ने कहा है कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारा स्वप्न मंदिर सदियों के इंतजार और संघर्ष के बाद तैयार हो रहा है और हम इस ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बनने जा रहे हैं । इसी अवसर पर अमेरिका में 1100 से ज्यादा हिंदू मंदिरों का नेतृत्व करने वाली हिंदू मंदिर सशक्तिकरण परिषद की तेजल शाह ने बताया कि अमेरिका और कनाडा में रह रहे हर प्रवासी भारतीय की ही नहीं विश्व के सभी हिंदुओं की भावनाएँ राम मंदिर के लिये समर्पित हैं। हम सभी अपने अपने मंदिर में भगवान श्रीराम के आगमन का पूरी श्रद्धा और भक्ति से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

तेजल शाह ने बताया कि अमेरिका के मंदिरों में चलने वाला यह साप्ताहिक उत्सव 15 जनवरी से आरंभ होगा और 20 जनवरी की रात अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के लाइव प्रसारण के साथ समाप्त होगा। उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की है कि हजारों हिंदू इस मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

( राजीव खरे अंतरराष्ट्रीय ब्यूरो)

 

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला अशोकनगर जिला अध्यक्ष बनाए गये श्री सैयद आविद हाशमी

चंदेरी राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला अशोकनगर जिला अध्यक्ष बनाए गये...

बंशकार समाज ने पूर्व पटवारी मातादीन वंशकार को चुना समाज का निर्विरोध जिला अध्यक्ष।

टीकमगढ़ टीकमगढ़ के बंशकार समाज के लिए आज का दिन बहुत ही...

धूमधाम से मनाई गई निषाद राज जयंती

  मंडला अंजनिया के ककैया ग्राम पंचायत में युवा ढीमर (मांझी) समाज...