फिरोजाबाद
सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय अमेजिंग वर्ल्ड में इन्सपायर अवार्ड योजना में विद्यालय के कक्षा 8 के तनिष्क गुप्ता का चयन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय के निदेशक अंशुल खंडेलवाल एवं प्रधानाचार्या सुश्री ललिता वशिष्ठ के संयोजन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के जनपद स्तरीय सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन एवं अंशुल खंडेलवाल ने तनिष्क गुप्ता को माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इसी के साथ तनिष्क गुप्ता की माता सोनाली गुप्ता एवं पिता दीपक गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि तनिष्क गुप्ता ने कंस्ट्रक्शन साइट नॉइज़ मॉनिटर का विचार भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पास ऑनलाइन भेजा था। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की महत्वपूर्ण योजना इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में देश के विद्यार्थियों के सर्वश्रेष्ठ आईडिया का चयन किया जाता है। जिनमें से इस वर्ष जनपद फिरोजाबाद में इस योजना के प्रारम्भ से अभी तक रिकॉर्ड 77 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस योजना में जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 3600 विद्यार्थियों ने अपने आईडिया ऑनलाइन माध्यम से भारत सरकार को भेजे थे। जैन ने बताया कि तनिष्क गुप्ता के साथ सभी चयनित विद्यार्थियों के नवाचारी मॉडल बनाने के लिए भारत सरकार इनके बैंक खाते में दस हजार रुपये की धनराशि भेजेगी, जिनसे विद्यार्थी अपने आईडिया को मॉडल का मूर्त रूप प्रदान करेंगे। तदुपरांत इनकी मॉडल प्रदर्शनी जनपदों की सामूहिक कराके उनमे से चयनित मॉडलों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। राज्य स्तर से चयनित होने पर प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम का सफल संचालन गणेश गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन सुश्री ललिता वशिष्ठ ने किया। इस अवसर पर डॉ रुचि खंडेलवाल, गुंजन चतुर्वेदी, रईसउद्दीन, जवाहरलाल, खुशी यादव, नेहा, अनुपम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment