सरवाड़/केकडी़
केकड़ी जिले के राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी में चल रही 68वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स 14,17, व 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग में फतेहगढ़ अमृतवाणी स्कूल ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 14, 17 व 19 वर्ष में कुल अड़सठ मैडल जीत कर चैम्पियन शिप अपने नाम कर विद्यालय, गुरुजनों व अपने माता पिताका नाम रोशन किया । स्कूल प्रशासक भागचन्द जी चौधरी ने बताया कि केकड़ी में चल रही 68 वी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय से विभिन्न खेलो में कुल 68 छात्र/ छात्राओ ने भाग लेकर कुल 64 मेडल जीते जिसमें 25 स्वर्ण पदक, 21 रजत पदक व 18 कास्य पदक जीतकर चैम्पियन शिप अपने नाम की।
प्रशासक महोदय ने बताया कि ऊंची कूद में राम सिंह गुर्जर तस्तरी फेक में प्रिंस खटीक 5 किलोमीटर वॉक में आसाराम जाट ने हैमर थ्रो में प्रतीक सिंह ने गोल्ड मेडल जीता वही 17 वर्ष में बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में अर्जुन चौधरी, ऊँची कूद में रमन चौधरी, तस्तरी फेक में रामसिंह सैनी,400 मीटर रिले दौड़ में जीवराज जाट, करन जाट, विकास जाट, सदाराम कुमावत ने तथा 17 वर्ष बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में मूमल कवर ने 400 मीटर दौड़ में प्रियंका कंवर ने ऊंची कूद में मूमल कंवर लंबी कूद में प्रियंका कंवर ने हेमर थ्रो में खुशबू गोयर ने, 400 मी रिले दौड़ में प्रियंका कंवर ,मूमल कंवर, अंजलि जाट मुस्कान जाटवा ने गोल्ड मेडल जीता उसी प्रकार 14 वर्ष बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में बंटू जाट, ऊंची कूद में कुलदीप चौधरी,शॉट आउटपुट बंटू जाट,तस्तरी फेक में कुलदीप चौधरी, 100 मीटर दौड़ में अर्जुन चौधरी 400 मीटर दौड़ में रमन चौधरी ने गोल्ड मैडल जीतकर कुल 25 गोल्ड मैडल अपने नाम किया। उसी प्रकार से21 खिलाड़ियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर कुल 21 रजत पदक व 18 खिलाड़ियों ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 18 कास्य पदक अपने नाम किये । कुल मिलाकर सभी खिलाड़ियों ने कुल 64 स्वर्ण,रजत व कास्य पदक प्राप्त कर 17 वर्ष में बालक, बालिका व 14 वर्ष बालक वर्ग की चैम्पियन शिप पर लगातार पांच वर्ष से विद्यालय के नाम जीत बरकरार रखी । स्कूल प्रशासक व सभी शिक्षकों ने विजेता छात्र/छात्राओ को जीत की बधाई दी।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment