सरवाड़/केकडी़
सरवाड़ अमृतवाणी सांस्कृतिक उच्च माध्यमिक विद्यालय फ़तेहगढ़ मे कक्षा 12व 10 का विदाई संमारोह एवं विद्यालय का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की वंदना की कक्षा 12के बालक एवं बालिकाओं द्वारा हवन किया गया। हवन में आहुतियां दी गई अनुष्ठान किया गया कार्यक्रम गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ सविता वैष्णव द्वारा मनमोहक़ रंगारंग प्रस्तुति एक से बढ़ कर एक मनमोहक दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, अमृतवाणी प्रशासक महोदय भागचंद चौधरी जिला शिक्षा अधिकारी गोपी लाल ज़ी कीर नगर पालिका सरवाड़ अध्यक्षा उर्वशी जैन पूर्व सी आर भगवान दत शर्मा शिक्षाविद प्रधानाचार्य श्योज़ीराम जाट पैनसनर समाज के अध्यक्ष रूपचंद पांड्या, शारीरिक शिक्षक गिरधर सिंह, नॉवेल प्रसाशक नन्दलाल चौधरी, सूरजकरण मोदीवाल उप प्रधानचार्य रणजीत चौधरी, कार्यवाहक़ प्रधानाचार्य जीवराज जाट, उपसरपंच महावीर प्रजापत, करण जाट आदि गणमान्य कार्यक्रम मे मौजूद रहै विधायक महोदय ने छात्रों क़ो आशीर्वाद दिया लक्ष्य के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया परीक्षा परिणाम एवं राज्य स्तर जिला स्तर उत्कृष्ट पर्दशन किये गये छात्रों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment