अमानगंज
पन्ना पुलिस द्वारा अवैध शराब का विक्रय, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध लगातार रेड कार्यवाही जारी
अवैध शराब का परिवहन करने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से कुल 243 लीटर अवैध शराब कीमती करीब 1 लाख 57 हजार रूपये एवं अवैध शराब के परिवहन हेतु उपयोग की गई हुन्डई आई 20 कार कीमती करीब 4 लाख कुल मशरुका कीमती करीब 5 लाख 57 हजार रूपये का जप्त
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशा मुक्ति के संबध मे चलाये जा रहे अभियान को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध शराब का निर्माण, विक्रय, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं जिले के समस्त अनु. अधि. पुलिस के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थानो में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया था । इसी तारतम्य में थाना अमानगंज में थाना स्तर पर थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थाना प्रभारी अमानगंज द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके फलस्वरूप सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान सिरी तिराहा ग्राम पिपरवाह पहुंचकर सिरी तिराहा में वेरीकेटिगं कर घेराबंदी की गई पुलिस टीम में शामिल सउनि प्रकाश मंडल को टार्च देकर पन्ना रोड की तरफ करीब 300 मीटर आगे जैतपुरा मोड़ पर खड़ा कर समझाईस दी गई कि जैसे ही होण्डई कंपनी की आई 20 सफेद रंग की कार पन्ना की तरफ से आयें तो घेरे में लगे स्टाप को टार्च जलाकर इशारा करें । जैसे ही कार के आने पर टार्च का इशारा मिला तो पुलिस टीम द्वारा उक्त कार को बेरीकेटिंग की मदद से घेराबंदी कर रुकवाया गया और कार के ड्राईवर एवं कार में बैठे हुए व्यक्ति से नाम पता पूँछा गया । जिनके द्वारा अपने अपने नाम एवं पता पुलिस टीम को बताये गये पुलिस टीम द्वारा उक्त कार की डिग्गी को खुलवाकर चेक किया गया तो कार की डिग्गी में कुल 27 कार्टून पाये गये जिसमें से 05 कार्टून में प्रिंस लेमन सफेद शराब के 50-50 क्वाटर मात्रा करीब 45 लीटर एवं 22 कार्टून जगपिन अतिरिक्त मसाले, आरेंज शराब के 50-50 क्वाटर मात्रा करीब 198 लीटर कुल शराब मात्रा करीब 243 लीटर कीमती करीब 157000 रूपये एवं शराब परिवहन में उपयोग की गई हुन्डई आई20 कार कीमती करीब 4 लाख रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 5 लाख 57 हजार रूपये का जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है ।
जप्त सामग्री – अवैध शराब के कुल 27 कार्टून जिसमें से 05 कार्टून में प्रिंस लेमन सफेद शराब के 50-50 क्वाटर मात्रा करीब 45 लीटर एवं 22 कार्टून जगपिन अतिरिक्त मसाले, आरेंज शराब के 50-50 क्वाटर मात्रा करीब 198 लीटर कुल शराब मात्रा करीब 243 लीटर कीमती करीब 157000 रूपये एवं शराब परिवहन में उपयोग की गई हुन्डई आई20 कार कीमती करीब 4 लाख रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 5 लाख 57 हजार रूपये का जप्त किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी – 02 नफर
सराहनीय योगदान – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर, स.उ.नि. प्रकाश मंडल, प्र.आर. मुकेश कुमार सोनी, राम नारायण गौतम, आर. राजीव मिश्रा, लखन पटेल एवं गजेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा है जिन्हें पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।
रिपोर्ट संदीप चतुर्वेदी
Leave a comment