मैहर मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य एवं एसडीओपी अमरपाटन शिव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमरपाटन के0पी0 त्रिपाठी के नेतृत्व में अपराधियो पर नकेल कसने के तारतम्य में धोखाधड़ी कर लोगो से पैसे ऐंठने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 07/05/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध लड़के नगर पालिका के पास यूनियन बैंक के एटीएम के सामने खड़े हैं तथा उनके पास बहुत सारे एटीएम फ्राड करने की नियत से रखे हैं । सूचना पर पुलिस स्टाफ को सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना किया गया जो पुलिस स्टाफ गवाहान के मुखबिर के बताये हुये स्थान पर पहुंचने पर संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया व नाम पता पूछा जो अपना नाम रजनीश कुमार पटेल उर्फ दादे पिता भैयालाल उम्र 24 वर्ष निवासी बटइया थाना रामनगर तथा दूसरे ने अपना नाम अमन पटेल पिता शिवकरण पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी रझौड़ी थाना रामनगर बताया जिनसे हमराह स्टाफ की मदद से रजनीश की जामा तलाशी ली गयी जिसमे दो नग मोबाइल तथा 15700/- रुपये नगदी एवं 09 नग एटीएम/डेबिट कार्ड व स्वंय का आधार कार्ड तथा अमन पटेल की जामा तलाशी पर एक नग मोबाइल , नगदी 2600/- रुपये तथा 04 नग एटीएम , स्वयं का आधार कार्ड तथा पेन कार्ड मिला । रजनीश एवं अमन से बरामद एटीएम के बारे में पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि सलीम व अली नाम का व्यक्ति रजनीश व अमन को अलग अलग खाता नंबर मांगते और रजनीश व अमन नये नये लोगो के खाता नंबर लेकर उसमे फ्राड का रुपया जमा करते व ATM की मदद से सलीम व अली के द्वारा दिये गये खातो में जमा कराते थे । इस कार्य का रजनीश व अमन 4-5% कमीशन पाते थे । आरोपियो का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 420,120बी, भा0दं0वि0 का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी रजनीश से दो नग मोबाइल , नगद 15700/- रुपये , 09 एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड , एक आधार कार्ड व अमन से एक मोबाइल , नगदी 2600/- रुपये, 04 नग एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व पेन कार्ड समक्ष गवाहान उपरोक्त के जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया है । मामले में अपराध से संबंधित विस्तृत विवेचना हेतु आरोपियो की पुलिस रिमाण्ड हेतु JMFC अमरपाटन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।
*नाम पता आरोपी-
(1) रजनीश कुमार पटेल उर्फ दादे पिता भैयालाल उम्र 24 वर्ष निवासी बटइया थाना रामनगर
(2) अमन पटेल पिता शिवकरण पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी रझौड़ी थाना रामनगर
जप्ती
रजनीश पटेल से -दो नग मोबाइल तथा 15700/- रुपये नगदी एवं 09 नग एटीएम/डेबिट कार्ड
अमन पटेल से- एक नग मोबाइल , नगदी 2600/- रुपये तथा 04 नग एटीएम
उक्त कार्यवाही सराहनीय भूमिका
निरी. के.पी. त्रिपाठी, उप.निरी.आकाश बागड़े,सउनि. हरीलाल वर्मा,स.उ.नि.समरजीत कोल,प्रआर0 810 रामकरण प्रजापति, आर0 992 विमलेश यादव , आर.चा.468 संतोष पटेल, साइवर सेल मैंहर से- आर0 52 सुशील द्ववेदी आर0 509 मुकेश द्विवेदी, की रही
रिपोर्टर-आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment