मैहर मध्य प्रदेश
घटना का विवरण इस प्रकार है कि _ दिनांक 25 जुलाई 2024 को ग्राम डूडी ग्राम पंचायत सेमरा के 3 व्यक्ति राममिलन पिता सुदर्शन सिंह 43 वर्ष , सुरेश सिंह पिता सुदर्शन सिंह 40 वर्ष और 1 अन्य व्यक्ति प्रेमलाल कुशवाहा सभी निवासी ग्राम डूडी के देर रात ग्राम खेरवासानी से डूडी की ओर जा रहे थे। ग्राम डूंडी स्थित नदी में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से नदी पर बने रपटा के ऊपर जल का बहाव तेज होने से ग्रामीणों को नदी पर बने रपटा को पार नहीं करने की समझाइश दी गई थी जिस पर राममिलन सिंह एवम प्रेमलाल कुशवाहा द्वारा रपटा पार नहीं किया गया किंतु सुरेश सिंह द्वारा अपने साथियों की बात न मानते हुए रपटा पार करते समय रात में करीब 22.00 बजे के लगभग रपटा से पांव फिसल जाने के कारण सुरेश सिंह बहते पानी में गिर गया। देर रात घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर मुकेश वैश्य एवम नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक के मार्गदर्शन में अमदरा पुलिस बल एवम् SDRF दल के प्लाटून कमांडर पुष्पेन्द्र पांडे की टीम व ग्रामीणों की सहायता से गुम हुए व्यक्ति सुरेश पिता सुदर्शन सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम डूडी की तलाश सरगर्मी से की गई। आज दिनांक 27/07/24 को रपटा से लगभग 1 km दूर डूडी नदी के बीच में सुरेश सिंह का शव दिखाई दिया जिसे ग्रामीण जन एवम SDRF बचाव दल प्रभारी पुष्पेन्द्र पांडे एवम उनके दल के सदस्यों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान मृतक के परिजनों के द्वारा सुरेश सिंह पिता सुदर्शन सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम डूडी के रूप में पहचान कर ली गई है । थाना अमदरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
रिपोर्टर-आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment