छत्तीसगढ़
नारायणपुर
नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखण्ड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहली बार चिकित्सकीय ऑपरेशन की शुरूआत हो गई, और पहले ही दिन 11 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। ओरछा जैसे आदिवासी बाहुल्य और अत्यंत पिछड़े क्षेत्र में चिकित्सकीय सर्जरी की शुरूआत होने से अब इस दूरस्थ क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को सर्जरी के लिए नारायणपुर जाने की जरूरत नही होगी। ओरछा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑपरेशन थियेटर तैयार होकर ऑपरेशन प्रारंभ होने से धनोरा, धौड़ाई, छोटेडोंगर और ओरछा के लोगो को ऑपरेशन की सुविधा का लाभ मिलेगा। यह सब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप संभव हुआ है।
ओरछा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज पहले ही दिन अलग अलग मरीजों के ऑपरेशन किये गये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के लोगो तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाने का यह प्रयास सफल हुआ है जिससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष है। लोगों का कहना है “भूपेश है तो भरोसा है “
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो चीफ़)
Leave a comment