छत्तीसगढ़ नारायणपुर
बरसों से नक्सली हिंसा का दंश झेलते नारायणपुर में इस वर्ष अबूझमाड़ पीस मैराथन 2025 चतुर्थ संस्करण का आयोजन किया गया। इसमें देश विदेश से सैकड़ों धावकों ने अपनी किस्मत और हौसले का परिचय देते हुए इस मैराथन में हिस्सा लिया। इस मैराथन की चर्चा सही मायनों में इसलिए किया जाना चाहिए क्योंकि इसके पहले संस्करण से पूर्व यहाँ नक्सलियों का आतंक सिर चढ़कर बोलता था। सरकार और पुलिस प्रशासन के जन सहयोग से यहाँ अब विकास की बयार बहने लगी है।
मैराथन के चतुर्थ संस्करण में इंडियन काउंसिल ऑफ प्रेस की ओर से धावकों और आयोजन कर्ताओं, अधिकारी कर्मचारी गण, जन मानस के लिए निःशुल्क चाय पानी बिस्किट और नाश्ते की व्यवस्था कर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। जिससे लोगों में एक उत्साह और आनंद की अनुभूति हुई। इस जनभागीदारी के लिए लोगों ने इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश वैष्णव, जिला कार्यकारिणी के सहयोगी संतोष नुरेटी, जगदीश चौव्हाले का आभार व्यक्त किया। जन सहयोग से लोगों की सेवा से जन मानस में उत्साह का माहौल दिखा। विशेषकर प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश वैष्णव का प्रयास सराहनीय था जिसकी प्रशंसा न सिर्फ़ स्थानीय लोगों बल्कि खुद कौंसिल में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है।
अबूझमाड़ पीस मैराथन 2025 में ऐसे धावकों ने भी हिस्सा लिया जिनका नाम नारायणपुर के इसी आस पास के क्षेत्र में बड़े कैडर के नक्सलियों में नाम शुमार था। सरकार के लोन वर्राटु अभियान के तहत और नक्सलियों के दमनकारी नीतियों से परेशान होकर पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर विकास का रास्ता अपना लिया है। और इस मेराथन में इन्होंने बस्तर आईजी पी. सुंदरपिचई के साथ मिलकर 21 km की दौड़ को पूरा किया है।
अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025 के समापन अवसर पर राज्य सरकार के संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के द्वारा ओरछा विकासखण्ड के ग्राम बासिंग से मावा मोटर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जिससे अबुझमाड़ क्षेत्र के ग्राम कस्तुरमेटा, मोंहदी कोडलियर और कुतुल के ग्रामवासियों को यातायात में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर सांसद महेश कश्यप और पद्श्री एवं धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, गौतम एस गोलछा, संध्या पवार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इंडियन कौंसिल आफ प्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एन विश्वकर्मा तथा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजीव खरे ने इस प्रयास के लिये छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश वैष्णव को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि इस आयोजन में उनका यह प्रयास सराहनीय है एवं इंडियन कौंसिल आफ प्रेस भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में और सक्रियता से भाग लेता रहेगा ।
नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार के द्वारा अबूझमाड़ मैराथन के मंच सभी आत्म समर्पितों को प्रोत्साहित और सम्मानित किया गया और अन्य जो भी नक्सलियों और बाहरी लोगों के संपर्क में आकर सरकार विरोधी कार्यों में व्यस्त हैं। वो आकर पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दें।
(बस्तर ब्यूरो)
Leave a comment