Policewala
Home Policewala अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन,आगरा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान
Policewala

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन,आगरा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान

कासगंज-

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन,आगरा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन जागृति के अनुपालन में,

कासगंज पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों,स्कूल/कॉलेजों एवं नगर क्षेत्र के वार्डों में,

महिलाओं/बालक/बालिकाओं,युवक/युवतियों एवं अभिभावकों की जागरुकता हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके मुख्य उद्देश्य,

 हिंसा से पीडित महिलाओं/बालिकाओं को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना,

 युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा / यौन शोषण से बचाव हेतु जागरूक व सचेत करना,

 पॉक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक व सचेत करना,

 किशोरियों के साथ हैल्दी रिलेशनशिप व जीवनशैली पर अभिभावकों को जागरूक करना,

 महिलाओं/ बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरूकता पैदा करना,

 समुदाय को झूठे मुकदमों से होंने वाली क्षति के बारे में जागरूक करना व ऐसे मामलों में कमी लाना,

 विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना,

 *भूमि/ जमीनीं विवादों के मामलों में महिलाओं को ढाल बनाने एवं दुरुपयोग करने से जागरुक करना,

उक्त संचालित ऑपरेशन जागृति अभियान के सम्बन्ध में आज दिनाँक 12-03-2024 को जनपद कासगंज के वी0के0 जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन संस्थान में,

ऑपरेशन जागृति प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत अभियान के प्रथम चरण में महिला/बालिकाओं/अभिभावकों में,

अभियान से जागरुकता की समीक्षा आई0आई0एम0 इंदौर के रिसर्च असिस्टेंट शोभित रमन तिवारी द्वारा,

की गई एवं उनके द्वारा महिला/बालिकाओं को होने वाली परेशानियों एवं आभिभावकों द्वारा,

बरती जाने वाली सावधानियों,काउन्सलिंग एवं रेफरल सुविधा आदि पर खुलकर विचार व्यक्त किये गये तथा एक संक्षिप्त Impect Assessment किया गया,

इस अवसर पर बालिकाओं/महिलाओं/शिक्षिकाओं एवं अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर कासगंज महिला थाना प्रभारी कासगंज द्वारा भी,

विचार व्यक्त किये गये तथा ऑपरेशन जागृति अभियान से सम्बन्धित अभियान के ₹,

मुख्य उपरोक्त बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई इस दौरान संचालित किये गये,

ऑपरेशन जागृति अभियान का Impect Assessment किया गया तथा उपस्थित 100 महिला/बालिकाओं एवं,

50 अभिभावकों की तैयार प्रशनावली से भी असिसमेंट किया गया है तथा भविष्य में,

भी महिलाओं/बालिकाओं,अभिभावकों की जागरुकता के लिए ऑपरेशन जागृति अभियान को निरन्तर जारी रखने तथा,

इसके प्रचार-प्रसार हेतु स्थानीय प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया का भी आभार व्यक्त किया गया,

रिपोर्ट-अंकित गुप्ता

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

एक अभियुक्त को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार

फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा नाजायज असलाह रखने वाले अपराधियों के...

सनसनीखेज प्रकरण में आरोपी को हुई आजीवन कारावास की सजा

मैहर मध्य प्रदेश पुत्री एवं दामाद के झगड़े से तंग आकर ससुर...

कटाई घाट थाना बेलखेड़ा अंतर्गत मिला अज्ञात की लाश

जबलपुर मध्य प्रदेश जबलपुर के कटाई घाट हिरन नदी थाना बेलखेड़ा अंतर्गत...