बनखेड़ी, नर्मदापुरम, मप्र।
आरएसएस के स्थापना दिवस पर स्वयं सेवकों ने शहर में किया पथ संचलन
नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि की प्रार्थना के साथ स्वयं सेवकों ने पथ संचलन कर स्थापना दिवस मनाया। विजयदशमी पर हर बार की तरह इस बार भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तमाम कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन कर अपनी ताकत दिखाई। पथ संचलन बनखेड़ी शहर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। स्वयं सेवकों ने एकता और अनुशासन का परिचय दिया।
विजयदशमी उत्सव पर स्वयंसेवकों द्वारा शस्त्र पूजन हुआ। शस्त्र पूजन कर नगर के प्रमुख मार्गों से पथ संचलन निकला । संचलन में 537 स्वयंसेवक शामिल हुए।जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक शिवदयाल चौधरी ,खंड संघचालक लखन महलगवैया , मुख्य वक्ता के रुप मे नर्मदापुरम विभाग के विभाग कार्यवाह देवीसिंह मीणा के द्वारा बताया गया कि संघ की स्थापना 99 वर्ष पूर्ण हो गए है,आज संघ अपने 100 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। स्वंयसेवक हर क्षेत्र में सेवा के माध्यम से समाज परिवर्तन के काम मे लगे है।समाज में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे,ग्राम विकास के व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में स्वयंसेवक कार्य कर रहे है। संघ 100 वे वर्ष में पंच परिवर्तन (कुटुंब प्रबोधन, समाजिक समरसता, नागरिक शिष्टाचार, स्वदेशी,पर्यावरण) को दृष्टिगत रखते हुए कार्य विस्तार कर रहा है।वर्तमान चुनौतियाँ के समाधान में स्वयंसेवक की भूमिका पर बताया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष सहारिया विभाग घोष प्रमुख मनीष मोकाती विभाग पर्यावरण कार्य सहप्रमुख, सुनील रघुवंशी जिला बौद्धिक प्रमुख, अजय नागवंशी जिला सह शारीरिक प्रमुख, श्री शिशुपाल खण्ड परक, हीरालाल पटेल खंड कार्यवाह, प्रमोद बेलवंशी नगर कार्यवाह, उपेन्द्र पटेल खंड शारीरिक प्रमुख, साहबलाल पाल, सुनील भार्गव नगर संपर्क प्रमुख, देवेन्द्र मिश्रा नगर बौद्धिक प्रमुख सहित खंड के दायित्व वान स्वयंसेवक शामिल हुए।संचलन में शामिल होने के लिए स्वयंसेवको में उत्साह था।
रिपोर्ट :रवि देजवार
Leave a comment