सरवाड़/केकडी़
राज्य सरकार द्वारा जयपुर आईजी का अतिरिक्त भार अनिल टॉक को मिलने पर नामदेव समाज में हर्ष की लहर है व समाज के लोगों ने सोशल मीडिया द्वारा दी बधाई एवं शुभकामनाएं ,नामदेव समाज के भिनाय से पत्रकार राजेंद्र टेलर ने बताया कि राजस्थान पुलिस में जयपुर में मूल रूप से पुलिस महानिदेशक ला एण्ड आर्डर का पदभार संभाल रहे लेकिन जयपुर के आईजी उमेश दत्त के दिल्ली में प्रतिनियुक्ति हो जाने से पद का अतिरिक्त कार्यभार श्री टांक को दिया गया उल्लेखनीय है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री टांक पाली, जैसलमेर, भरतपुर में जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं साथ ही किशनगढ़ में पीटीएस और पीटी कॉलेज में प्रिंसिपल रहने के दौरान अपने कार्यकाल में कई अनुभूत ऐतिहासिक परिवर्तन कर अपने गौरवशाली कर्मठता कर्तव्यनिष्ठा प्रस्तुत कर विशिष्ठ पहचान कायम की है नामदेव समाज के आईपीएस श्री टांक को आईजी का अतिरिक्त कार्यभार मिलने पर अखिल भारतीय दर्जी महासभा के केकड़ी जिला अध्यक्ष राजेंद्र ट्रेलर पत्रकार, राजेंद्र टेलर, सत्य प्रकाश टेलर, अरविंद टेलर, दीपक टेलर, पुखराज टेलर, जितेंद्र ट्रेलर भिनाय, केकड़ी के अमरचंद छापरवाल, विवेक जाखल, नागोला बजरंग लाल, राजेंद्र, रामपाल, लोकेश किंजड़ा,सरवाड़ सुरेश टेलर और लक्ष्मी चंद्र ट्रेलर, देवलिया कला के मोतीलाल टेलर, महावीर ट्रेलर, नरेंद्र टेलर, राजेंद्र टेलर, सुशील टेलर गोपाल ट्रेलर शांतिलाल टेलर विजयनगर के महेंद्र ट्रेलर हुरडा़ के अजय टेलर भिनाय के कार्तिक ट्रेलर, आशीष टेलर, बांदनवाड़ा जितेंद्र लोहारिया, जगदीश ट्रेलर, मनमोहन टेलर, कैलाश ट्रेलर,व हसंराज ,जामोला सत्यनारायण टेलर रूपनारायण टेलर, महावीर ट्रेलर, रामस्वरूप ट्रेलर, रामसर के महावीर प्रसाद टेलर कादेडा, ओमप्रकाश ट्रेलर कोठीया महावीर आदि ने खुशी व प्रशंसा व्यक्त कर बधाई देते हुए अपने त्वरित समर्पित कार्यशैली को राज्य हित में सतत् रूप से क्रियान्वित करने में अपना योगदान देने की अपेक्षा की
रिपोट:शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment