Policewala
Home Policewala अधिवक्ता डीके सोनी ने जीता बेस्ट सर्विस एक्सिलेंस सोशल एंड आरटीआई एक्टिविस्ट छत्तीसगढ़ का अवॉर्ड
Policewala

अधिवक्ता डीके सोनी ने जीता बेस्ट सर्विस एक्सिलेंस सोशल एंड आरटीआई एक्टिविस्ट छत्तीसगढ़ का अवॉर्ड

राष्ट्रीय ब्यूरो नई दिल्ली

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस् अधिवक्ता डी०के० सोनी को होटल रेसिडेंस ब्लू नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान सुनील गावस्कर के कर कमलों से बेस्ट सर्विस एक्सिलेंस सोशल एंड आरटीआई एक्टिविस्ट छत्तीसगढ़ का अवॉर्ड दिया गया। यह समारोह प्राईम टाइम रिसर्च मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया था। इस समारोह में देश के कोने कोने से आए सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।

प्राईम टाइम रिसर्च मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक एवं कानूनी स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों का चयन किया गया था। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य में आरटीआई एवं अन्य कानूनी के माध्यम से लगातार सामाजिक स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए अंबिकापुर के अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता डी के सोनी का चयन पुरस्कार के लिये हुआ था।

डीके सोनी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के बलरामपुर रामानुजगंज के सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता हैं। ये हमेशा न्याय में देरी, भ्रष्टाचार एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा हेतु अनेक उत्कृष्ट कार्य करते रहे हैं। इतना ही नहीं ये अपनी संस्था सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस के माध्यम से आम जन के लिए न्याय व्यवस्था को सुदृढ़, सुगम और शीघ्र न्याय प्रदान करने के लिये जमीनी स्तर पर तथा आरटीआई के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त कर उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक सफल और निर्णायक कानूनी लड़ाई भी लड़ते रहते हैं।

डीके सोनी ने पुरस्कार मिलने पर कहा कि इस अवार्ड से उनको किए जा रहे जनहित और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कार्य करने की और प्रेरणा मिलेगी और वे भविष्य में आगे ज़्यादा ऊर्जा व तेज गति से सामाजिक और जनहित के कार्य प्राथमिकता पर करने का प्रयास करेंगे ।

( राजीव खरे राष्ट्रीय उप संपादक)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

मैहर-2.15 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन कल 24 अक्टूबर को होगा

मैहर मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत सेमरा, भमरहा, गोरैया कला, कुशेडी , और...

थाना राघवी पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले चारों आरोपियों को चंद घंटों में किया गिरफ़्तार

घटना में शामिल तीन आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से अलग अलग थानों...

दिवाली का त्यौहार इस वर्ष 31 अक्तूबर को मनाना शास्त्र सम्मत

सांसद खंडेलवाल ने शेखावत को पत्र भेज सरकारी अवकाश 31 अक्तूबर को...

भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कदम: ऋणदाताओं और उधारकर्ताओं के हितों की रक्षा

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) समय-समय पर बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में सुधार...