Policewala
Home राजनीति अतीक और अशरफ की हत्या पर TMC सांसद का भड़काऊ बयान, बोलीं- ‘भाजपा ने देश को माफिया रिपबल्कि बना दिया है’
राजनीति

अतीक और अशरफ की हत्या पर TMC सांसद का भड़काऊ बयान, बोलीं- ‘भाजपा ने देश को माफिया रिपबल्कि बना दिया है’

नई दिल्ली,

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद से विपक्षी दल योगी सरकार पर आक्रामक हो रखी है

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार (16 अप्रैल, 2023) को भाजपा पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ‘BJP ने देश को माफिया रिपबल्कि बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं इसे यहां और विदेश में भी कहूंगी। मैं इसे हर जगह कहूंगी, क्योंकि यह सत्य है।

एक अरब पुलिसकर्मियों और कैमरों के सामने हिरासत में दो लोगों की गोली मारकर हत्या करना कानून के शासन की मौत है।’ महुआ मोइत्रा के अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘मैं यह भी मान सकती हूं कि सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने यूपी में यह हत्या कराई है। कुछ भी नहीं है सरकार से परे।’

योगी सरकार पर साधा निशाना

अतिक के बेटे असद के एनकाउंटर पर महुआ ने योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अजय बिष्ट का दूसरा नाम मिस्टर ठोक दो था। इसलिए उनके राज में इस तरह की अराजकता , जगंल राज और एनकाउंटर हो रही है और आगे भी जारी रहेगी। महुआ ने आगे कहा कि माननीय ठोक दो मुख्यमंत्री की एनकाउंटर किलिंग फिर से जंगल राज का जश्न मना रही है, जिसे बीजेपी राम राज्य के रूप में पेश कर रही है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

.जब राहुल गांधी ने की ट्रक की सवारी, दिल्ली से पहुंचे चंडीगढ़; चालकों की समस्याएं भी सुनीं

नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी इन...

कांग्रेस की आदत है विवाद खड़े करना’ शशि थरूर के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

नई दिल्ली देश में नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत...