इंदौर मध्य प्रदेश सम्पूर्ण जैन श्वेतांबर समाजजनों को एक सूत्र में पिरोने हेतु अतिशीघ्र समाज के मूर्तिपूजक / स्थानकवासी / तेरापंथी वर्गों की साधारण सभा बुलाकर इक्कीस लोगों की समिति का अतिशीघ्र गठन किया जाएगा।
सुभाष वन्यायक्या ने बताया की पूर्व में महासंघ न्यास के द्वारा समाज के विभिन्न अवसरों पर न्यास के माध्यम से गतिविधि होती थी परंतु न्यास अपने बनाए हुए संविधान का पालन कराने में सक्षम नहीं हो पाया और माननीय उच्च न्यायालय के 2 आदेश एवं कलेक्टर रजिस्टार पब्लिक का भी आदेश नहीं मानने एवं मनमानीपूर्वक कार्य करके समाज के धनाडयवर्ग के केवल 8 ट्रस्टि जो 5 साल से कब्ज़ा जमाकर बैठे है उनके हाथ में खेलता रहा। उसी क्रम में महासंघ न्यास द्वारा 8 ट्रस्टियो की हटधर्मिता से इस वर्ष का तपस्वी सम्मान एवं सामूहिक क्षमावाणी का कार्यक्रम भी नहीं कर पाया एक-दो ही गच्छ पंथ के धनाढ्य व्यक्ति केवल समाज को चला रहे थे। उस व्यवस्थाओं को भंग करते हुए समाज के अंतरिम व्यक्तियों को समाज में कार्य करने हेतु मौका दिया जाने का प्रस्ताव लेकर और प्रत्येक 3 वर्ष के कार्यकाल में चुनाव करवाने के नवीन उद्देश्य से महासंघ समिति का गठन आगामी 3 वर्षो हेतु किया जाएगा। समिति का मुख्य एजेंडा समाजजनो का एकत्रीकरण महावीर जन्म कल्याणक एवं बच्चो को शिक्षा हेतु शिविर एवं अन्य प्रकल्पो के साथ समाज के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को मदद के उदेश्य से प्रकल्प चलाया जाएगा। गतिविधियों को संचालित करने हेतु कार्यकारणी और पदाधिकारियों का गठन होगा नए संविधान का निर्माण होगा।
इंदौर में स्थित श्वेताम्बर जैन समाज के सदस्यों की सूची बनाकर साधारण सभा बुलाई जाएगी और साधारण सभा के माध्यम से नवीन पदाधिकारियों का गठन होगा। वर्तमान चुने जाने वाले समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों का पदारोहण समारोह। जनवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित करके समाज उत्थान के लिए कड़े कदम उठाते जाएंगे। श्वेताम्बर जैन समाज के समाजजनों के सभी वर्गों द्वारा यह निर्णय लिया गया है दिसंबर में होने वाली साधारण सभा में हजारो समाजजन एकत्रित होंगे।
भवदीय
सुभाष वन्यायक्या
9630255540
रिपोर्ट-अनिल भंडारी 94250 59410
Leave a comment