Policewala
Home Policewala अतिजीर्ण शीर्ण हालात में है मुरादपुर पंचायत का प्राचीन ताकबंदी राम जानकी तालाब
Policewala

अतिजीर्ण शीर्ण हालात में है मुरादपुर पंचायत का प्राचीन ताकबंदी राम जानकी तालाब

करोड़ों के प्लान में ताकबंदी रामजानकी तालाब नहीं किया गया शामिल

मुरादपुर सरपंच की मांग पर सिंधिया ने लिखा कलेक्टर को पत्र

चंदेरी 

लगभग 8 करोड रुपए की लागत से तैयार हो रहा चंदेरी के समीप हैंडलूम एवं क्राफ्ट विलेज प्राणपुर जो केंद्र सरकार द्वारा जारी राशि से ग्राम का सौंदर्य करण एवं अति प्राचीन बावड़ियों का जीर्णोद्वार कराया जा रहा है किंतु उन अति प्राचीन बावड़ियों के समीप ही महज 100 मीटर की दूरी पर ताकबंदी का अति प्राचीन राम जानकी तालाब केंद्र सरकार की इस पक्षपात में रवैया का शिकार हो कर अपनी खस्ताहालपर केंद्र एवम राज्य सरकार की रहम की बाट देख रहा है जबकि मुरादपुर स्थित ताक बंदी का तालाब अपने आप में अति प्राचीन विरासत को अपनी आगोश में समेटे हुए हैं इस तालाब पर लगातार विदेशी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है क्योंकि यह तालाब धार्मिक मान्यताओं का केंद्र है यह तालाब अति प्राचीन राजा महाराजाओं के द्वारा सैकड़ो वर्ष पूर्व बनवाया गया था जो आज अपनी जीर्ण शीर्ण हालत में सुधार के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की बाट जोह रहा है।
मुरादपुर सरपंच ने की थी सिंधिया से ताकबंदी तालाब के जीर्णोद्वार की मांग
हैंडलूम एवं क्राफ्ट विलेज प्राणपुर के समीप ही मुरादपुर गांव के सरपंच मुकेश रैकवार द्वारा सिंधिया जी से नगर आगमन के दौरान अति प्राचीन विरासत ताकबंदी के तालाब के जीर्ण एवं सौंदर्य करण की मांग की थी सिंधिया जी ने दिनांक 6 जुलाई 2023 को पत्र क्रमांक 277 /2023 के माध्यम से कलेक्टर जिला अशोकनगर को ताकवंदी तालाब के सौंदर्य करण एवं जीर्णो द्वार हेतु नियम अनुसार कार्रवाई किए जाने को पत्र लिखा था किंतु लगभग 6 माह गुजर जाने के पश्चात भी जब किसी प्रकार की प्रतिक्रिया जिला प्रशासन द्वारा तालाब के पक्ष में नहीं की गई तब पुनः नगर आगमन के दौरान मुरादपुर सरपंच मुकेश रैकवार द्वारा नगर विमान मंत्री सिंधिया से ताकबंदी के जीर्णोद्वारएवं सौंदरीकरण की मांग रखी गई जिस पर 3 फरवरी 2024 को पुनः कलेक्टर जिला अशोकनगर को सिंधिया द्वारा ताकबंदी तालाब के जीर्णोद्वारएवं सौंदर्य करण सहित गांव में दो नवीन हेड पंपों के लिए नियम अनुसार कार्यवाही किए जाने के लिए पत्र लिखा है।
ताकबंदी तालाब के जीर्णो द्वार से होंगे फायदे
ताकबंदी तालाब के जीर्णो द्वार एवं सौंदर्यी करण हो जाने से ग्राम में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तालाब में संचालित होने वाली वोटिंग से ग्राम पंचायत को आय एवं ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा तालाब के समीप स्थित धार्मिक स्थलों के प्रति लोगों का रुझान एवं धार्मिक आस्था को बल मिलेगा साथ ही ग्राम पर्यटन के प्रति विदेशी पर्यटकों का अतिरिक्त रुझान भी देखने को मिलेगा

पत्रकार सैयद आबिद हाशमी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...