फिरोजाबाद
फिरोजाबाद पुलिस द्वारा अभियान के दौरान नो पार्किंग का पालन न करने वाले कुल 4226 वाहनों के चालान भी किये गये है तथा 26 वाहनों पर सीज की कार्यवाही की गयी है इस तरह 15 दिवसीय अभियान में कुल 11060 वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट की कार्यवाही की गयी सड़क पर अवैध वसूली रोकने हेतु अभियान के दौरान फिरोजाबाद पुलिस द्वारा 87 बार रैन्डम चैकिंग कर 1029 व्यक्तियों को चैक किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद , अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण हटवाने का एक विशेष अभियान दिनाँक 01-04-2023 से लेकर 15-04-2023 तक चलाया गया। अभियान के दौरान जनपद के सभी थानों के प्रभारी यातायात मय पुलिस टीम द्वारा पिछले 15 दिवस के अन्दर 356 रोड किनारों के स्थानों से अतिक्रमण को हटवाया गया है तथा कुल 4226 वाहनों के नो पार्किंग के चालान किये गये है तथा 26 वाहनों को सीज करते हुए इस तरह कुल 15 दिवस के अन्दर कुल 11060 वाहनों के चालान कर कार्यवाही की गयी है। । लोगों को अतिक्रमण न करने के सम्बन्ध में फिरोजाबाद पुलिस द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है साथ ही नियमों का पालन न करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध जुर्माना वसूलकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । चालन हुए वाहन मालिकों को आईटीएमएस द्वारा वार्ता कर जुर्माना शीध्र अदा करने हेतु अवगत भी कराया गया है तथा अभियान के दौरान 15 दिवस में 1,68,500 रुपये रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया है । सड़क पर अवैध वसूली रोकने हेतु अभियान के दौरान फिरोजाबाद पुलिस द्वारा 87 बार रैन्डम चैकिंग कर 1029 व्यक्तियों को चैक किया गया सभी जनपद वासियों से अपील है कृपया किसी भी सार्वजनिक स्थान / रोड के किनारों पर अतिक्रमण न करें अपने वाहनों को निर्धारित पार्किग में ही खड़ी करें । किसी भी प्रकार से यातायात नियमों का उल्लघंन न करें
🚔 *फिरोजाबाद पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर* 🚔
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
Leave a comment