Policewala
Home Policewala अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, एक घायल
Policewala

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, एक घायल

मंडला

बीजाडांडी थाना अंतर्गत ग्राम उदयपुर और डोभी के बीच गोदाम के पास एक अज्ञात वाहन ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। हादसे के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार उदयपुर के समीप ग्राम टिकरिया के निवासी युवक आशीष पिता ज्ञान सिंह 26 वर्ष एवं मानसिंह पिता संतोष 27 वर्ष अपनी बाइक से बरेला की तरफ जा रहे थे और पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने उदयपुर और डोभी के बीच गोदाम के पास बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें आशीष को गम्भीर चोट आई है जिसका शरीर का एक हिस्सा गाड़ी में फंसकर लगभग 10 फिट घिसटने से नाजुक हालत बनी हुई है। मान सिंग को हाथ पैर में चोट है। स्थानीय लोगों ने 108 को सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को बीजाडांडी अस्पताल लेकर आई। CG 04 NS 3254 ईएमटी अंजुम परवीन , बलवीर सिंह पायलेट 108 केश को अटेंड करती लगभग 40 किलोमीटर कालपी से उदयपुर की दूरी तय कर के बहुत ही कम समय में सामुदायिक स्वस्थ केंद्र बीजाडांडी लाया गया सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार कर इसके बाद दोनों युवकों को बीजाडांडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां इलाज के दौरान युवक आशीष की मौत हो गई है, वहीं दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है।

आरटीओ के खिलाफ ग्रामीणों में रोष- इस घटना स्थल से महज 50 मीटर पीछे ही आरटीओ जबलपुर की टीम जांच करती है। ग्रामीणों का कहना है आरटीओ की टीम के द्वारा वाहनों को खड़ा कराया जाता है। जिससे यहां वाहनों की भीड़ रहती है। जिससे यहां बाइक चालक भी तेज रफ्तार में निकलते है। ग्रामीणों के आरोप है कि आरटीओ की टीम ने इस वाहन का पीछा नहीं किया जो हादसे के बाद फरार हो गया।

जिला संवाददाता :- फिरदौस खान ( मंडला

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

आज बिछिया में आयोजित विधानसभा स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन

मंडला जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा के नेतृत्व और मंडला विधायिका एवं मध्य प्रदेश...

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 20 लाख रुपए की हुक्का सामग्री पकड़ी गई

छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित हुक्का सामाग्री बेचने वाले 2 सगे भाइयों को रायपुर...

श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर में 12 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा धूमधाम से

सरवाड़/अजमेर नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणियां बालाजी धाम...

“अपराधों से चाहते हो अगर बचना… तो हमेशा जागरूक रहकर सतर्कता का ध्यान रखना” Add dcp राजेश दंडोतिया

इंदौर मध्य प्रदेश       देवाशीष अपार्टमेंट के रहवासियों ने इंदौर...