निर्वाचन के दौरान सकारात्मक गतिविधियों,महत्वपूर्ण घटनाओं, अनुभवों,स्वीप गतिविधियों पर आधारित स्मरण को लिपिबध्द किया जाए
विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक , निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया में दायित्वों का निर्वहन करने वाले समस्त नोडल अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, सुरक्षा से जुड़े पुलिस कर्मियों, स्वीप, परिवहन, आईटी टीम, कम्युुनिकेशन टीम, एमसीएमसी समिति, एटीआर दल, कंट्रोल रूम, शिकायत कक्ष, एसएसटी, एफएसटी, व्ही,एसटी, व्यय लेखा टीम, आरओ, एआरओ, बीएलओ, ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले मतदाता जागरूकता दल, जिले के समस्त मतदाताओं, एनआरएलएम, जन सेवा अभियान, मुख्य मंत्री जन सेवा मित्र, आबकारी विभाग, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओ, वेब कास्टिंग दल , वीडियो ग्राफर, फोटो ग्राफर, वाहन चालकों, स्कूमल एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियो, निर्वाचन संबंधी खबरों को जन जन तक पहुंचाने वाले मीडिया कर्मियों, पत्रकारों सहित प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन कार्य में सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने धुपखड़ा मतदान केंद्र में 100 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने पर वहां के बीएलओं जितेंद्र मिश्रा, पंचायत सचिव ग्रामीण मतदाताओं सहित स्वीप से जुडे समस्त अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि कुछ मतदान केंद्र जिनमें 95 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है तथा वे शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य नही प्राप्त कर पाए है वहां के बीएलओं एवं पंचायत कर्मी भी धन्यवाद के पात्र है तथा इस बार नही तो अगली बार इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करने की सलाह दी है।कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान व्यवस्थाओ की कमियों की जानकारी की समीक्षा की जाएगी जिससे आगामी चुनाव में उन्हें दूर किया जा सके, इसके लिए उन्होंने मास्टर ट्रेनर संजय पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । आपने कहा कि जिले में निर्वाचन के दौरान सकारात्मक गतिविधियों, महत्वपूर्ण घटनाओं, अनुभवों, स्वीप गतिविधियों पर आधारित स्मरण को लिपिबध्द किया जाए, इसके लिए कोई भी व्यक्ति अपने विचार या संस्मरण नोडल अधिकारी को भेज सकते है।
रिपोर्ट- योगेश खंडेलवाल उमरिया
Leave a comment