छतरपुर मध्यप्रदेश
छतरपुर। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। इन परिणामों में सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि कथित तौर पर अच्छी पढ़ाई देने का दावा करने वाले प्राइवेट स्कूलों के बच्चे प्रदेश की मैरिट सूची में स्थान हासिल नहीं कर पाए जबकि सरकारी स्कूल में पढऩे वाले चार बच्चों ने 10वीं की मैरिट सूची और 7 बच्चों ने 12वीं की मैरिट सूची में अपना स्थान दर्ज किया है। सबसे शानदार परिणाम छतरपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 का रहा। यहां पढऩे वाले 10वीं के चार विद्यार्थी और 12वीं के 3 विद्यार्थी एमपी की मैरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे।
#इन बच्चों को मिली एमपी की मैरिट सूची में सफलता
माध्यमिक शिक्षा मण्डल 10वीं की मप्र मैरिट सूची में सिर्फ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 छतरपुर के ही 4 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें निकिता चौरसिया और नियति साहू ने 490 अंक पाकर समान रूप से प्रदेश की मैरिट सूची में 5वां स्थान हासिल किया है जबकि अजय पटेल ने 489 अंक पाकर 6वां व उत्कर्ष विश्वारी ने 489 अंक पाकर 7वां स्थान हासिल किया है। इसी तरह यदि 12वीं के परिणामों की बात करें तो उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 की कामर्स की छात्रा गरिमा जैन ने 482 अंक पाकर प्रदेश की मैरिट सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि रोहित कुशवाहा ने कला संकाय में 481 अंक पाकर 7वां व बॉयलॉजी में लवकुश पटेल ने 478 अंक पाकर 10वीं रैंक हासिल की है। एक्सीलेंस स्कूल के बाद सबसे सफल स्कूल के तौर पर महाराजपुर का शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहा। यहां के 12वीं के छात्र अंकित चौबे ने गणित संकाय से 491 अंक पाकर एमपी की मैरिट सूची में दूसरा, कृति चौरसिया ने 488 अंक पाकर इसी मैरिट सूची में चौथा व हर्षित सिंह चौरसिया ने 484 अंक पाकर 8वां स्थान हासिल किया है। इसके बाद जीव विज्ञान समूह से रकिता यादव शासकीय कन्या स्कूल घुवारा ने 478 अंक पाकर प्रदेश की मैरिट सूची में 10वां स्थान हासिल किया है। एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य एसके उपाध्याय ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इस सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षकों को दिया है।
पुलिसवाला से छतरपुर क्राइम व्यूरो रामप्रकाश सेन की रिपोर्ट
Leave a comment