डिंडौरी मध्यप्रदेश
शहपुरा – भारतीय किसान संघ, डिंडोरी, किसानों की समस्याओं को लेकर एक बार फिर आंदोलन की राह पर है। शहपुरा में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया है।
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर जहां अधिकांश लोग शक्ति की उपासना में लीन हैं, वहीं शहपुरा के विद्युत विभाग की मनमानी चरम पर है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिना किसी पूर्व सूचना के 10 घंटे तक बिजली की कटौती ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार हो रही इस अघोषित कटौती से परेशान किसान फसल सिंचाई और घरेलू कार्यों को लेकर संकट में हैं।
बिजली विभाग की इस अनदेखी पर भारतीय किसान संघ ने आवाज बुलंद की। जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने कहा, “विद्युत विभाग के अधिकारियों की इस लापरवाही का खामियाजा सीधा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। विभाग के आला अधिकारियों की इस ओर कोई चिंता नहीं दिख रही, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में असंतोष बढ़ रहा है।”
ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय किसान संघ के जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, तहसील कार्यालय मंत्री संत कुमार, और अन्य किसान नेता भी उपस्थित रहे। भारतीय किसान संघ ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
किसानों की एकजुटता इस मुद्दे पर सरकार और प्रशासन के लिए एक सख्त संदेश है कि वे अपने अधिकारों और जरूरतों के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment