छत्तीसगढ़ रायपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों का एक संगठन है, जो छात्रों के हितों के लिए काम करता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है। जिसके सक्रिय सदस्यों की संख्या 55 लाख को पार कर चुकी है। विद्यार्थी परिषद एक ऐसा मंच है जिसमें छात्रों को नेतृत्व कौशल विकसित करने और अपने विचारों, चिंताओं, और रुचियों को साझा करने का अवसर मिलता है ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर उत्तर भाग की इकाई ने हाल ही में एक अभिनव पहल की है ।12 वीं की परीक्षा के लिये उसके कार्यकर्ता विद्यार्थियों को तिलक लगाकर बढ़ाया हौसला बढ़ा रहे हैं और सफलता की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
आत्मानंद स्कूल मोवा में विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर उत्तर भाग की इकाई के सदस्यों ने 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों को विगत दिवस परीक्षा से पहले तिलक लगाकर हौसला बढ़ाने व उनके उत्साहवर्धन के लिये सफलता की शुभकामनाएं दीं।
यह आयोजन नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों वाले विद्यालयों में आयोजित किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्तर भाग के सह मंत्री संकल्प राजकमल ,नगर सह मंत्री जैश सिद्दीकी ,होलीक्रॉस कापा के विद्यालय प्रमुख तालिश ख्वाजा ,कंबर अली, जयेश अन्दानी संग अन्य कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन की 12 की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत में छात्रों को तिलक वंदन कर और छात्रो का मनोबल बढ़ाया और शुभकामनाएं दी।कुछ छात्रों की आवश्यकता पर उन्होंने छात्रों को पीने के पानी की बोतल भी प्रदान की।
विद्यार्थी परिषद के उत्तर भाग के सह मंत्री संकल्प राजकमल रायपुर में इस आयोजन के मुख्य संयोजक थे। विद्यार्थी परिषद का नारा है – ज्ञान, शील और एकता । और छात्रों ने इनकी इस पहल को बहुत सराहा ।
संकल्प राजकमल ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। विद्यार्थी परिषद के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है।और छात्रों में परीक्षा के पहले होने वाली घबड़ाहट और डर को मिटाने के लिये यह कार्यक्रम किया जा रहा है, ताकि छात्र छात्राएँ बिना डर व चिंता के परीक्षा देकर अच्छे नंबर लाएं और देश का भविष्य बनें।
( रायपुर ब्यूरो)
Leave a comment