बालाघाट मध्यप्रदेश
वारासिवनी ( मप्र ) – क्षेत्र अंतर्गत रमरमा में स्थित APT मिनरस में रविवार रात नौ बजे एक व्यक्ति का पैर कटकर अलग हो जाने की घटना हुई है है, बताया जाता है २१ वर्षीय मुकेश वरकड़े एक अप्रशिक्षित मजदूर है जो लगभग तीन वर्ष से वहा मजदूरी करने जाया करता था, किंतु जिस काम को करते हुए वो दुर्घटना का शिकार हुआ है उस कार्य के लिए उसने कभी प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है और वह APT मिनरल में अकुशल मजदूर की हैसियत से कार्य कर रहा था.!!
सूत्रों की माने तो वह मजदूर ठेकेदारी प्रथा अंतर्गत कार्य कर रहा था, जो किसी ठेकेदार बबली खंडेलवाल (नागपुर) द्वारा ठेके पर रखा गया था , प्रबंधन से परिजनों ने मांग की है की मुकेश का इलाज करवाकर उसे लिखित में देकर APT मिनरल में आजीवन स्थाई कर्मचारी बनाया जाए और मुवावज दिया जाए, चूकी सूत्रों का कहना है प्रबंधन की लापरवाही थी की कुशल अप्रेटर का कार्य एक अकुशल मजदूर से कराया जा रहा था.!!
_फिलहाल अपना पैर हमेशा के लिए खो देने का गम और इलाज के लिए मुकेश आरोग्य निजी चिकित्सालय बालाघाट में भर्ती है, जहा डाक्टर और रियल स्टेट कारोबारी सुधात्म जैन द्वारा मुकेश का इलाज किया जा रहा है, बताया जाता है मुकेश का कटा हुए पैर का सफल आपरेशन सुद्धात्म जैन द्वारा किया गया है, हालाकि सूत्रों की माने तो डाक्टर सुद्धात्म जैन खनिज कारोबारियों के बेहद करीबी और पार्टनर बताए जाते है.!
रिपोर्ट-रितेश सोनी बालाघाट
Leave a comment