महू मध्य प्रदेश
प्रखर हिन्दुत्व के समर्थक पं लोकेश शर्मा के नेतृत्व मे संस्था रामादल द्वारा नगर के विभिन्न परिवारों में जिसमे ब्राह्मण,अग्रवाल,माहेश्वरी,पलसानी,खण्डेलवाल,सोनी,गुप्ता,कुम्हार,गर्ग,रजक,गोयल,लखमारा,पांचाल, नीमा,बंसल,जैन,यादव, आदि परिवारों में श्री गोगा देव जी की छड़ी का पूजन वा गोगा गायन कार्यक्रम करने के सूत्रधार लोकेश शर्मा पंडित जी का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज में जात-पात उच्च नीच को हम सभी भूलाकर सर्व प्रथम हिंदू बने वा सामाजिक समरसता का भाव सभी में सभी को एक दृष्टि से देखने का हो। संपूर्ण शहर में अनेक स्थानों पर अनेक परिवारों द्वारा एक ही समय पर श्री गोगा देव जी की छड़ी का पूजन गोगा गायन का आयोजन देख शहर का वातावरण श्री गोगा देव जी को भक्ति में लीन दिखा.. सभी छडिया पूजन के पश्चात नगर के प्राचीन प्रसिद्ध श्री गोपाल मंदिर महू पहुंची जहां पर सभी छड़ियों ने श्री गोपाल जी के समक्ष नित्य किया वह गोपाल जी को प्रणाम किया।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment