इंदौर मध्य प्रदेश 27 जून, 2023
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर बी.पी. शर्मा के मार्गदर्शन एवं मुख्य आतिथ्य में आज अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जेल इन्दौर में जेल बंदियों के लिये नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर एवं बेनीदेवी वेजनाथ मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी एवं शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
इस अवसर पर न्यायाधीश खुशबू डांगी, रजनी मिरोठा, अजय अहिरवार, सामाजिक कार्यकर्ता माया पाण्डेय तथा शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय, इन्दौर के चिकित्सक डॉ. वृंदा सक्सेना, डॉ. कुलदीप राणा, डॉ. माधविका पाटीदार द्वारा नशामुक्ति एवं तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी। न्यायाधीशगण द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर बात की गई। संस्था सचिव सुश्री माया पाण्डेय ने नशे से सामाजिक, मनोविज्ञानिक दुष्परिणामों पर बंदियो को जानकारी दी। इस अवसर पर उपजेल अधीक्षक इन्दरसिंह नागर, अभिषेक डांगी, पूर्व महिला सशक्तिकरण अधिकारी इन्दु पाण्डेय एवं पैरालीगल वालेंटियर हरीश कुमार सोनी उपस्थित थे। इस दौरान जागरूकता शिविर के अंत में सभी बंदियो को न्यायाधीशगण द्वारा नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई है। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment