सरवाड़/केकडी़
आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान प्रदेश के भीलवाड़ा जिले के कोटा रोड, यश विहार में जिला यूनेस्को एसोसिएशन भीलवाड़ा, जवाहर फाउन्डेशन एवम जिन्दल सा लिमिटेड द्वारा राजस्थान प्रदेश की प्रमुख और श्रेष्ठ महिलाओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राजनीतिक,सामाजिक,समाजसेवा, शैक्षिक, खेलकूद, नृत्य और विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाली महिलाओं को एक ऐतिहासिक समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त थे।अध्यक्षता भीलवाड़ा विधायक एवम गो भक्त अशोक कोठारी तथा विशिष्ट अतिथि स्टेट फैडरेशन के नेमीचंद चोपड़ा, प्रदेश संयोजक गोपाल माली, एन एल जे ग्रुप के निदेशक रिजु झुनझुन वाला, जिन्दल सा लिमिटेड के एच आर हेड डॉ एस बी सिन्हा, नाईजीरिया के प्रमुख संस्थान द्वारा भारत देश में नियुक्त ब्रांड शान्ति एंबेसेडर धर्मचंद आचार्य, यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढ़ा थे।
ऐतिहासिक सम्मान समारोह में प्रदेश की लगभग 250महिलाओ का सम्मान किया गया। जिसमे कमर जहा नर्सिंग ऑफिसर सरवाड़ केकड़ी, महक सनाढय लेखाकार संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग उदयपुर, सोनल ओझा शिक्षाविदा गंगरार, निधी प्रजापत मॉडल एवम राजस्थानी फिल्म अभिनेत्री, डॉक्टर आरती मीणा अधीक्षिका समाज कल्याण अधिकारी जयपुर, अंकिता सोलंकी समाजसेविका उदयपुर, पायल खटीक शारीरिक शिक्षिका चित्तौड़गढ़, रेणु जैन समाजसेविका भीलवाड़ा, कशिश जगत्यानी मॉडल एवम समाजसेविका भीलवाड़ा, कृष्णा शर्मा डायरेक्टर इन्डियन कॉलेज केकड़ी, किरण राणावत कॉलेज नेत्री भीलवाड़ा, बबली दीदी समाजसेविका भीलवाड़ा, पिंकी खटीक भोली समाजसेविका भीलवाड़ा, लव्या कोली समाजसेविका व बैंकिंग सलाहकार भीलवाड़ा,आशा खटीक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम राजकुमारी टेलर पूर्व शिक्षा विदा शामिल हैं । प्रबोधक एवम समाजसेवी श्री धर्मचंद आचार्य केकड़ी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में अपने श्रेष्ठ कार्यों के लिए इन सभी महिलाओ को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह भेंट एक्स गया । एवम इन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment