Policewala
Home Policewala ।। पुलिस कप्तान के अगुआई में सतत जारी है अवैध खनिज उत्खनन के विरूद्ध सीधी पुलिस की कार्यवाही, 6 लाख रुपये कीमती मशरुका जप्त कर विभिन्न धाराओं में किया गया प्रकरण पंजीबद्ध।।
Policewala

।। पुलिस कप्तान के अगुआई में सतत जारी है अवैध खनिज उत्खनन के विरूद्ध सीधी पुलिस की कार्यवाही, 6 लाख रुपये कीमती मशरुका जप्त कर विभिन्न धाराओं में किया गया प्रकरण पंजीबद्ध।।

मध्य प्रदेश जिला सीधी


आरोपी के विरुद्ध अमिलिया थाने में पूर्व में भी अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के तीन प्रकरण किये जा चुके है पंजीबंद्ध

सीधी।

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सीधी सुश्री अंजुलता पटले व एसडीओपी चुरहट श्री विवेक गौत्तम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमिलिया अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस द्वारा रेत चोरी के आदतन आरोपी के ट्रैक्टर मय ट्राली रेत लदा किया गया जप्त |

मामले का संक्षिप्त विवरण दिनांक 03/06/23 को रात जरिये मुखविर सूचना मिली कि धर्मेन्द्र सिंह निवासी खड़बड़ा थाना अमिलिया जिला सीधी अपने पावर ट्रैक ट्रैक्टर ट्राली से तितली के सोन नदी प्रतिबंधित घाट से रेत चोरी कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर एक टीम को तितली सोन नदी घाट रवाना किया गया जो तितली सोन नदी घाट पहुंचकर घेराबंदी की गई तो कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली में बालू लोड कर रहे जो पुलिस को देखकर धर्मेन्द्र सिंह ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया जिसके सामने पुलिस गाड़ी को लगाया गया तब ट्रैक्टर चालक धर्मेन्द्र सिंह तथा लेबर ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर भाग गये। जिसे पकड़ने का काफी प्रयास किया गया जो रात का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बिना नम्बरी नीले कलर का पावरट्रैक 439 DS PLUS ट्रैक्टर मिला जिसको चेक करने पर सोन घड़ियाल प्रतिबंधित क्षेत्र में सोन नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करना व वन्य जल जीवों के जीवन को संकट में डालना, तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना व रेत (खनिज) की चोरी करने जैसे अपराध घटित किया जाना पाया गया जो आरोपी चालक धर्मेन्द्र सिंह निवासी खड़बड़ा थाना अमिलिया जिला सीधी का उक्त कृत्य धारा 379,414 ता.हि., 4/21 खान खनिज अधि., धारा 2, 41,52 भा. वन्य अधि., धारा 27,29,39 (डी), 51 वन्य जीव सरंक्षण अधि. एवं धारा 15 पर्यावरण संरक्षण अधि. का दण्डनीय अपराध पाये जाने पर आरोपी धर्मेन्द्र सिंह नि. खड़बड़ा के विरुद्ध अपराध कायम कर ट्रैक्टर मय ट्राली रेता भरा हुआ कुल कीमती 6 लाख 3 हजार रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

नोट:- मामले में फरार आरोपी धर्मेन्द्र सिंह नि. खड़बड़ा का जो रेत चोरी के मामले मे आदतन आरोपी है जिसके विरुद्ध थाना अमिलिया में इसके पूर्व रेत चोरी के कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी के विरुद्ध जिला बदर की प्रक्रिया प्रचलन में है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलिया निरी. अशोक पाण्डेय, सउनि सुनील पाठक प्रआर. राजेन्द्र सिंह, अरुणेन्द्र पटेल आरक्षक दिनेश सिह, प्रकाश सिह का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्ट सोनू गुप्ता

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

संग्राम सागर उद्यान में दिन में अश्लीलता का अड्डा और गांजा का धुआं

बाजनामठ तालाब परिसर बना प्रेमी युगलों का नया डेरा 1990 में बना...

मैना और जंगली भैंसा बने बस्‍तर ओलंपिक के लोगो-मस्‍कट; सीएम ने किया लोकार्पण

बस्‍तर ओलंपिक मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने बस्‍तर ओलंपिक की तैयारी को लेकर...

धर्म प्रभावना समिति एवं सकल जैन समाज इन्दौर का आठ दिवसीय आयोजन

इंदौर मध्य प्रदेश 108 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं रथावर्तन महोत्सव 7 नवंबर...