इंदौर मध्य
प्रदेश आज ३० जुलाई २०२३ रविवार को हेरिटेज गार्डन वेलफेयर सोसायटी (रजि़) के त्रिवार्षिक चुनाव हेरिटेज गार्डन फॉर्म हाऊस ग्राम उमरिया, इन्दौर में संपन्न हुए | निर्विरोध संपन्न हुए चुनाव में राजकुमार राठौर -अध्यक्ष, विपिन दुबे – सचिव, फिरोजअली महूवाला – उपाध्यक्ष, चन्द्रशेखर (राजू) वर्मा – संयुक्त सचिव ,आशुतोष गोखले – कोषाध्यक्ष, डॉ.अली हुसैन रूबी – सह कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य – चेतन ठाकुर, आनंद पंडित, अरविंद चतुर्वेदी, श्रीकांत कलमकर, श्याम प्रजापति निर्वाचित हुए | संरक्षक – ओमप्रकाश माहेश्वरी व सलाहकार – एडवोकेट जयदत्त तिवारी को मनोनीत किया गया | चुनाव अधिकारी विजय पाटीदार – राऊ नगर परिषद अध्यक्ष ने उक्त ११ पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की | हेरिटेज गार्डन पर विजय पाटीदार के साथ में उपस्थित सदस्यों ने पौधारोपण भी किया | चुनाव पश्चात् सभी सदस्यों ने सहभोज का आनंद लिया
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment