Policewala
Home Policewala हेरिटेज गार्डन वेलफेयर सोसायटी के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न
Policewala

हेरिटेज गार्डन वेलफेयर सोसायटी के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न

इंदौर मध्य

प्रदेश आज ३० जुलाई २०२३ रविवार को हेरिटेज गार्डन वेलफेयर सोसायटी (रजि़) के त्रिवार्षिक चुनाव हेरिटेज गार्डन फॉर्म हाऊस ग्राम उमरिया, इन्दौर में संपन्न हुए | निर्विरोध संपन्न हुए चुनाव में राजकुमार राठौर -अध्यक्ष, विपिन दुबे – सचिव, फिरोजअली महूवाला – उपाध्यक्ष, चन्द्रशेखर (राजू) वर्मा – संयुक्त सचिव ,आशुतोष गोखले – कोषाध्यक्ष, डॉ.अली हुसैन रूबी – सह कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य – चेतन ठाकुर, आनंद पंडित, अरविंद चतुर्वेदी, श्रीकांत कलमकर, श्याम प्रजापति निर्वाचित हुए | संरक्षक – ओमप्रकाश माहेश्वरी व सलाहकार – एडवोकेट जयदत्त तिवारी को मनोनीत किया गया | चुनाव अधिकारी विजय पाटीदार – राऊ नगर परिषद अध्यक्ष ने उक्त ११ पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की | हेरिटेज गार्डन पर विजय पाटीदार के साथ में उपस्थित सदस्यों ने पौधारोपण भी किया | चुनाव पश्चात् सभी सदस्यों ने सहभोज का आनंद लिया

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गोवंश से भरी ओवरलोड पिकअप गंधवानी पुलिस ने पकड़ी

प्रभात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई धार,...