सरवाड़: ग्राम पंचायत भाटोलाव के ग्राम हिंगतडा़ में कृषि विभाग द्वारा सहायक कृषि अधिकारी नारायण सिंह, कृषि पर्यवेक्षक ममता खानपुरिया ने राज्य सरकार द्वारा राज सीट बीज का वितरण किया गया व सहायक कृषि अधिकारी नारायण सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जो बीज आप तक पहुंच रहा है वह 100% शुद्ध वह कई सालों तक खराब नहीं होता व इस बीज को अगले साल भी खरीफ की फसल खेतों में बोया जा सकता है विभाग के अधिकारियों ने जनाधार की सहायता से 75 महिला व लोगों को 1 किलो 500 ग्राम के पैकिंग बाजरे के बीज वितरण किया गया इसी दौरान वार्ड पंच गोगा राम जाट, तेजमल गुर्जर ,रामनिवास वैष्णव , श्ररण प्रजापत, गणेश मेघवंशी,रामदेव प्रजापत ,गोकुल मेघवंशी ,हनुमान कीर ,छितर मेघवंशी रेखा देवी,मथुरा देवी, सुरता, कैलाशी , सहित महिला किसान मौजूद थे
रिपोट शिवशंकर, वैष्णव
Leave a comment